बुखार का हाटस्पाट बना है गंजडुंडवारा का गनेशपुर

गंजडुंडवारा संवाद सूत्र विकास खंड गंजडुंडवारा का गांव गनेशपुर बुखार का हाटस्पाट बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 05:55 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 05:55 AM (IST)
बुखार का हाटस्पाट बना है गंजडुंडवारा का गनेशपुर
बुखार का हाटस्पाट बना है गंजडुंडवारा का गनेशपुर

गंजडुंडवारा, संवाद सूत्र : विकास खंड गंजडुंडवारा का गांव गनेशपुर बुखार का हाटस्पाट बना हुआ है। दर्जनों बीमार हैं। घर-घर चारपाई बिछी हैं। अब तक 14 लोगों की बुखार से जान जा चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम रोगियों की जांच कर रही है। दवाएं दे रही है, लेकिन बुखार की रोकथाम के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। गांव के तालाब के आसपास गंदगी और कूड़े के ढेर लगे हैं।

इस वर्ष 28 अगस्त को बुखार से पहली मौत गनेशपुर में हुई थी। इसके बाद अब तक एक माह में 14 लोग जानलेवा बुखार की बलि चढ़ चुके हैं। वर्तमान में लगभग पांच दर्जन लोग बुखार से पीड़ित हैं। घर-घर चारपाई बिछी हैं। ऐसा नहीं कि स्वास्थ्य विभाग ने इसे पूरी तरह से नजरंदाज कर दिया हो। स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच रही हैं। लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। दवाएं दी जा रही हैं। इसके बाद भी बुखार की तह तक पहुंचने के लिए विभाग कोई ठोस प्रयास नहीं कर रहा है।

जिले में पटियाली तहसील क्षेत्र में बुखार का सबसे अधिक प्रकोप है। यहां के गंजडुडंवारा ब्लाक के गनेशपुर गांव में तालाबों के पास गंदगी और कूड़े के ढेर लगे हैं। यहां सफाई नहीं हुई है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। अब तक बुखार से इनकी हो चुकी है मौत

जैनब पुत्री नौसे, रुबीना पुत्री निसार, अजय पुत्र वीरेंद्र, सलीम उर्फ बुद्धा पुत्र रहीमुल्लाह, बब्बन पुत्र सग्गन, सानिया पुत्री शेर मोहम्मद, निगहत पुत्री अबरार, नसीम पुत्री आफताब, खुशनूर पुत्री फिरासत, विमला देवी पत्नी महेंद्र पाल, शबनूर पुत्री कदीर, आमला पुत्री मोहम्मद मारू, जर्रार पुत्र मुजम्मिल, नौशाद पुत्र पहलवान

गांव में तीन तालाब हैं। वहां गंदगी रहती है। अभियान चलाकर तालाबों से कूड़े के ढेरों को हटवाया जाए। गंदगी से मच्छर बढ़ रहे हैं।

- तसब्बर, ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग को जानना चाहिए कि आखिर गनेशपुर में ही सबसे अधिक मौतें क्यों हो रही हैं। यहां बुखार क्यों फैल रहा है। इसकी जांच हो।

- कल्लू, ग्रामीण गांव में निरंतर स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचकर परीक्षण कर रही हैं। दवाएं दी जा रही हैं। विभाग की ओर से यहां एंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी कराया गया है।

- डा. अनिल कुमार, सीएमओ गांव में सफाई कराई गई है। तालाबों पर गंदगी की शिकायत नहीं मिली है। दिखवाया जा रहा है। तालाबों से कूड़ा और घूरा हटवाया जाएगा।

- देवेंद्र सिंह, डीपीआरओ

chat bot
आपका साथी