बुखार से पटियाली के किशोर की मौत, मचा हड़कंप

कासगंज संवाद सहयोगी जिले में बुखार का कहर थम नहीं रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:03 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:03 AM (IST)
बुखार से पटियाली के किशोर की मौत, मचा हड़कंप
बुखार से पटियाली के किशोर की मौत, मचा हड़कंप

कासगंज, संवाद सहयोगी : जिले में बुखार का कहर थम नहीं रहा है। रविवार को पटियाली के गांव नगला खार के किशोर की बुखार से मौत हो गई। जिले में बुखार से मरने वालों की संख्या 45 पर जा पहुंची है। प्रतिदिन मलेरिया, डेंगू और वायरल फीवर के रोगी बढ़ रहे हैं। सबसे अधिक प्रभावित पटियाली क्षेत्र है। वहीं अधिकारी इतनी मौतों के बाद भी कह रहे हैं कि जिले में डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई है।

जिले में जानलेवा बुखार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पटियाली तहसील क्षेत्र इससे सबसे अधिक प्रभावित है। कस्बा गंजडुंडवारा के गांव गनेशपुर में बुखार से अब तक 13 मौत हो चुकी हैं। रविवार को पटियाली के गांव नगला खार निवासी 14 वर्षीय जुगेंद्र पुत्र धर्मपाल की मौत हो गई। बताया जाता है कि जुगेंद्र लगभग 10 दिन से बुखार से पीड़ित था। उसका उपचार पटियाली में चला, फिर स्वजन उसे कायमगंज ले गए। हालत में सुधार न होने पर उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। वहां उसकी रास्ते में मौत हो गई। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जिले में मृतकों की संख्या 45 तक पहुंच गई है। डेंगू के चार और मलेरिया के तीन नए रोगी मिले हैं। डेंगू से पीड़ित शहर के मुहल्ला जय-जयराम राजेंद्र एवं बैंक कालोनी निवासी किशोर उपचार के बाद स्वस्थ्य होकर आगरा से वापस लौटे हैं। अब तक जिले में डेंगू बुखार से कोई मौत नहीं हुई है। बुखार प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की 14 टीमें पहुंचकर उपचार कर रही हैं। मलेरिया और डेंगू की जांच कराई जा रही है।

- डा. अनिल कुमार, सीएमओ

chat bot
आपका साथी