खाद न मिलने पर किसानों ने केन्द्र पर किया हंगामा

एटाए जासं डीएपी खाद न मिलने से गुस्साए किसानों ने अलीगंज रोड स्थित साधन सहकारी समिति पर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 05:54 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 05:54 AM (IST)
खाद न मिलने पर किसानों ने केन्द्र पर किया हंगामा
खाद न मिलने पर किसानों ने केन्द्र पर किया हंगामा

एटा जासं: डीएपी खाद न मिलने से गुस्साए किसानों ने अलीगंज रोड स्थित साधन सहकारी समिति पर हंगामा किया। इसे देख समिति पर खाद बिक्री करने वाला कर्मचारी पुलिस बुलाने की कहकर वहां से भाग गया। इसके बाद भी काफी देर तक किसानों की भीड़ जमा रही। खाद न मिलने पर किसान मायूस होकर वापस लौट गए।

लगातार खाद की रैक आने के बाद भी डीएपी किसानों को भरपूर मात्रा में नहीं मिल पा रही है। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर कस्बा में रहने वाले लोग डीएपी पाने के लिए मुख्यालय स्थित खाद केन्द्रों पर चक्कर काट रहे हैं। शनिवार को अलीगंज रोड स्थित खाद केन्द्र पर काफी संख्या में किसान खाद पाने के लिए पहुंचे। जहां पर कुछ समय तक खाद का वितरण हो सका और बाद में खाद खत्म होने की बात कहते हुए कर्मचारियों ने वितरण बंद कर दिया। जबकि लाइन में काफी संख्या में किसान खड़े हुए थे। खाद न मिलती देख किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसे देख खाद बांटने वाला कर्मचारी पुलिस बुलाने की कहकर मौके से भाग गया। इसके बाद भी काफी संख्या में किसान खाद केन्द्र पर बैठे रहे। बाद में खाद न मिलने पर मायूस होकर किसान वापस लौट गए। वहीं दूसरी तरफ मंडी समिति पर खाद पाने के लिए किसानों की काफी संख्या में भीड़ जमा रही। जबकि बली मुहम्मद चौराहा स्थित खाद केन्द्र बंद होने के कारण किसान खाद आने की जानकारी पाने के लिए भटकते हुए दिखाई दिए। जिला कृषि अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि जिले में यूरिया 17566, डीएपी 3416 मीट्रिक टन, एनपीके 442 और एमओएस 641 एमटी खाद उपलब्ध है। उन्होंनें कहा कि सभी दुकानदार पीओएस मशीन और भौतिक स्टाक में अंतर न होने दें। बिक्री के अनुरूप पीओएस मशीन में फीडिग करें। यदि किसी दुकानदार के स्टाक में अंतर मिलता है तो उसका लाइसेंस निलंबित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी