लाइनलॉस रोकने के लिए विद्युत विभाग ने चलाया चेकिग अभियान

निर्बाध आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग द्वारा लाइनलॉस कम करने को अभियान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:44 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 06:44 AM (IST)
लाइनलॉस रोकने के लिए विद्युत विभाग ने चलाया चेकिग अभियान
लाइनलॉस रोकने के लिए विद्युत विभाग ने चलाया चेकिग अभियान

कासगंज, जागरण संवाददाता: निर्बाध आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग द्वारा लाइनलॉस कम करने को अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को शहर में चेकिग की गई। दर्जन भर उपभोक्ता विद्युत की चोरी करते चिन्हित किए गए। जिनके खिलाफ विभाग ने मुकदमा दर्ज करा दिया है।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिले के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि लाइनलॉस 15 फीसद तक पहुंचाया जाए। जिससे शहर और ग्रामीण क्षेत्र को पर्याप्त आपूर्ति मिल सके। विद्युत विभाग लाइनलॉस कम करने के लिए इन फीडरों पर नोडल अधिकारी तैनात कर चुका है, लेकिन बिजली चोरी पूरी तरह नहीं रुक पा रही। अभियान में अवर अभियंता पवन कसौधन शैलेंद्र सारस्वत ने दर्जनभर उपभोक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। विभाग अब निरंतर चेकिग अभियान चलाएगा।

-----------------------

यहां है 95 फीसद लाइनलॉस

विद्युत फीडर पिलखुनी, सरावल, सिढ़पुरा, सोरों टाउन, सिकहरा काशीराम आवासीय कॉलोनी, लालपुर, बिकोरा, पटियाली कस्बा, करसाना और चक्रतीर्थ पर 95 फीसद तक लाइन लॉस है। सबसे अधिक समस्या

इन फीडरों पर है।

-----------

विद्युत चोरी रोकने और लाइनलॉस कम करने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जो भी लोग विद्युत चोरी करते पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज होगा। - संदीप अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता

chat bot
आपका साथी