30 उपभोक्ताओं ने कराया समाधान योजना में पंजीकरण

संसू भरगैन विद्युत विभाग द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ देने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:03 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:03 AM (IST)
30 उपभोक्ताओं ने कराया समाधान योजना में पंजीकरण
30 उपभोक्ताओं ने कराया समाधान योजना में पंजीकरण

संसू, भरगैन: विद्युत विभाग द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ देने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया। 30 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शिविर में एसडीओ प्रदीप गुप्ता, जेई विवेक कुमार, लिपिक अनिल कुमार, अजय कुमार, संतोष, मयंक, कौशल यादव, कृष्ण प्रजापति, हसीन अहमद, रविद्र कुमार, हुसैन आलम मौजूद रहे। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया गया स्वागत

कासगंज: भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे का बडडू नगर स्थित डा. शरीफ के क्लीनिक पर स्वागत किया गया। कुलदीप पाण्डेय ने कहा भारतीय किसान यूनियन स्वराज का गठन किसान मजदूरों की आवाज उठाने के लिए किया गया है। ठाकुर श्याम वीर सिंह, अनिल यादव शास्त्री, अमर सिंह राजपूत, पुष्पेंद्र दीक्षित, तौफीक खान, शमीम अहमद, राशिद खान, प्रमोद यादव मौजूद रहे। मदर टेरेसा फाउंडेशन ने एडीएम को दिया ज्ञापन

कासगंज: मदर टेरेसा फाउंडेशन के जिला महामंत्री हाजी तनवीर मदनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अपर जिलाधिकारी को सात सूत्रीय मांग पत्र दिया। इसमें होली के मद्देनजर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए अभियान चलाए जाने, केमिकल रंगों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के साथ कीट नाशक के छिड़काव की मांग की गई। हाजी नदीम, मुजाहिद, फाजिल अहमद मदनी, जुमेद, साजिद, जाहिद अंसारी मौजूद रहे। ईओ के बदले गए कार्य क्षेत्र

कासगंज: जिलाधिकारी सीपी सिंह ने जिले में तैनात अधिशासी अधिकारियों के कार्य क्षेत्र और प्रभार में बदलाव किया है। एडीएम एके श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पंचायत भरगैन के ईओ कुल कमल सिंह से बिलराम का अतिरिक्त प्रभार हटाते हुए सिढ़पुरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सहावर के ईओ प्रमोद कुमार वैश को बिलराम पंचायत का अतिरिक्त प्रभाव सौंपा गया है। वहीं, अमांपुर के अधिशासी अधिकारी का प्रभाव एसडीएम सहावर को दिया गया है। एडीएम ने बताया कि एसडीएम सहावर अपने कार्यों के साथ-साथ नगर पंचायत का भी प्रभार संभालेंगे।

chat bot
आपका साथी