पेड़ों के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना दिव्य स्वप्न

पेड़ों के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना दिव्य स्वप्न है। पेड़ों से जीवनदायिनी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:44 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:44 AM (IST)
पेड़ों के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना दिव्य स्वप्न
पेड़ों के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना दिव्य स्वप्न

संवाद सहयोगी, कासगंज : पेड़ों के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना दिव्य स्वप्न है। पेड़ों से जीवनदायिनी आक्सीजन मिलती है। यह पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं। वनों के कटान से बाढ़ जैसी दैवीय आपदाएं बढ़ी है। कोरोना काल में आक्सीजन की कमी से हजारों मौत हो गई। यह सब पर्यावरण असंतुलन रहने का ही परिणाम है। दैनिक जागरण के अभियान से अब चिकित्सक भी जुड़े हैं। शहर के चिकित्सकों ने पर्यावरण संतुलन के लिए जागरण के पौधारोपण अभियान से प्रेरित होकर पौधारोपण का संकल्प लिया है।

---------------------------

पेड़ पौधे जीवनदायिनी है। विज्ञान के इस युग में भी पेड़ों के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना संभव नहीं है। पर्यावरण के संतुलन के लिए दैनिक जागरण की पहल सराहनीय है। मैं परिवार के साथ पौधारोपण करूंगा औरों से भी अपील करता हूं कि वह पौधे लगाएं। - डा. सीएल यादव, फिजीशियन

------------------------

दैनिक जागरण की पहल वास्तव में सराहनीय है। आज वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण की महती आवश्यकता है। लोगों को दैनिक जागरण के अभियान से जुड़कर पौधारोपण करना चाहिए। मैं अपने क्लीनिक एवं आवास पर पौधारोपण करूंगा। - डा. अखिलेश चंद्र गौड़, हड्डी रोग विशेषज्ञ

------------------------

पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों का कोई विकल्प नहीं है। अत : इसको बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण ही एक बेहतर माध्यम है। मैं जनमानस से अपील करता हूं कि दैनिक जागरण की पहल पर सामूहिक रूप से पौधारोपण करें। मैं अपने मेडिकल कालेज में बड़े स्तर पर पौधारोपण कराऊंगा। - डा. नवीन चंद्र गौड़, सर्जन

---------------------------

पर्यावरण संतुलन के लिए दैनिक जागरण द्वारा प्रस्तावित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम सराहनीय है। इससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। दैनिक जागरण के अभियान से जुड़कर पौधारोपण करने का संकल्प लेता हूं। अपने यहां कार्यरत चिकित्सीय स्टाफ से भी पौधारोपण कराऊंगा। - डा. प्रवेश माहेश्वरी, फिजीशियन

chat bot
आपका साथी