निर्माणाधीन नालियों से ध्वस्त हुई ड्रेनेज व्यवस्था

फोर-लेन निर्माण के बाद अब सरकुलर रोड पर बनायी जा रही नालियों स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 03:51 AM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 03:51 AM (IST)
निर्माणाधीन नालियों से ध्वस्त हुई ड्रेनेज व्यवस्था
निर्माणाधीन नालियों से ध्वस्त हुई ड्रेनेज व्यवस्था

कासगंज, जागरण संवाददाता: फोर-लेन निर्माण के बाद अब सरकुलर रोड पर बनायी जा रही नालियों से ड्रेनेज व्यवस्था ध्वस्त नजर आ रही है। बस्तियों में गंदा पानी भर गया है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिले से जिले को जोड़ने की योजना के अंतर्गत शहर में फोर-लेन का निर्माण किया जा रहा है। इसी के साथ-साथ सरकुलर रोड नालियां बनाई जा रही हैं। जगह-जगह पानी का बहाव अवरोध लगाकर रोक दिया गया है। इससे पानी नालियों से निकलकर बस्तियों में पहुंच गया है। बिलराम गेट के बाजार में भी गंदे पानी से आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निचले भवनों में यह पानी घरों में घुस गया है। बस्तियों में रह रहे लोग अव्यवस्था से परेशान है। राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की इस परेशानी की ओर किसी का ध्यान नहीं है।

----------------------

नालियों के लिए पानी बहाव रोका गया है जिससे पानी बस्तियों में घुसा है। इससे बहुत समस्या हो रही है। पालिका को बस्तियों में भरे पानी को निकलवाना चाहिए। - बौबी कुशवाह, निवासी हुल्का मुहल्ला

------------

भले ही अब समस्या अस्थाई नहीं है। नालियों के निर्माण के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी, लेकिन पालिका को बस्तियों पानी निकलवाना चाहिए। - आफाक अहमद, निवासी हुल्का मुहल्ला

-----------------

इन बस्तियों में है समस्या

मुहल्ला हुल्का, पीरछल्ला, धान मिल रोड, सरकुलरोड, लक्ष्मी टाकीज मार्ग

--------------

दो दिन पूर्व बस्तियों से पानी निकलवाया था। अब जिन बस्तियों में पुन: पानी भर गया है। पालिका उसे निकलवाएगी। बस्तियों में स्वच्छता रहे यह पालिका की जिम्मेदारी है। - रजनी साहू, चेयरमैन

chat bot
आपका साथी