डीएम ने महिलाओं, छात्राओं की सुनीं समस्याएं

बुधवार को हक की बात कार्यक्रम के तहत महिलाओं और छात्राओं ने आन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 05:07 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 05:07 AM (IST)
डीएम ने महिलाओं,  छात्राओं की सुनीं समस्याएं
डीएम ने महिलाओं, छात्राओं की सुनीं समस्याएं

संवाद सहयोगी, कासगंज : बुधवार को हक की बात कार्यक्रम के तहत महिलाओं और छात्राओं ने आनलाइन डीएम के समक्ष अपनी समस्याएं और शिकायतें रखीं। डीएम ने कई समस्याएं निस्तारित कराईं तो शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए आश्वस्त किया।

सुबह 11 बजे निर्धारित समय के अनुसार डीएम सीपी सिंह ने हक की बात कार्यक्रम के लिए कार्यालय में मौजूद थे। कार्यालय का वातावरण शांत था। 11:10 मिनट पर डीएम के सीयूजी नंबर पर गंजडुंडवारा की निशा देवी का फोन आया। उन्होंने अपनी समस्या रखी। डीएम ने समस्या को गंभीरता से सूना और संबंधित को फोन पर निस्तारण के निर्देश दिए। निशा को बताया कि समस्या निस्तारित करा दी गई है। पुन: फिर भी कोई समस्या हो तो पुन: मिलें। इसके बाद गांव भिटौना की सुहाना बदर, एचएन इंटर कालेज की छात्रा इरम परवनी, सुनीती उपाध्याय, सुनैय्या, सपना, भिटौना की देवीश्री, ककराला के अतेंद्र और मीरापुर के बृजेश ने भी काल कर डीएम को अपनी समस्याएं बताई। डीएम ने कई समस्याएं निस्तारित कराई तो अन्य आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं समस्या का निस्तारण हो जाएगा। कई शिकायतें ऐसी भी मिली जिनका न्यायालय से संबंधित था। डीएम ने इन मामलों में फरियादियों को उचित राय दी। शिक्षकों को नहीं मिला बोनस, बढ़ रहा आक्रोश: बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बोनस के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक बोनस नहीं मिल पा रहा। शिक्षकों में आक्रोश पनपने लगा है। चार महीने से बोनस की पत्रावली अफसरों की अनदेखी में लटकी हुई है। अफसर एक दूसरे के पाले में गेंद डाल रहे हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को बोनस मिलता है। बीते साल अक्टूबर महीने में शासन से आदेश आया कि शिक्षकों को दीपावली से पहले बोनस का भुगतान कर दिया जाए। शिक्षक अब आंदोलन का मन बना रहे हैं। शिक्षकों के मुताबिक लगभग ढाई करोड़ रुपये का बोनस जिले भर के शिक्षकों का बकाया है।

-------------

कई बार शिक्षा विभाग और कोषागार के अधिकारियों से बोनस की मांग करते रहे लेकिन अभी तक बोनस नहीं मिल सका है। प्राथमिक शिक्षक संघ बोनस के लिए अब आंदोलन की राह पकड़ेगा। - दिलीप यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ

------------

बोनस की पत्रावली कोषागार को भेज दी गई है। सभी शिक्षकों के खाते में जल्द बोनस पहुंचेगा। विभाग ने पूरा बिल विधिवत बनाकर भेजा है। - सुरेश यादव, लेखाधिकारी बेसिक

-----------

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का कितना बोनस है यह पत्रावली तो शिक्षा विभाग को देनी है पता करेंगे कि पत्रावली आई है या नहीं यदि आ गई तो तुरंत भुगतान होगा। - संदीप कुमार,

chat bot
आपका साथी