गांव इस्माइलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत

सहावर संवाद सूत्र थाना सुन्नगढ़ी के गांव इस्माइलपुर के युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:55 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:55 AM (IST)
गांव इस्माइलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत
गांव इस्माइलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत

सहावर, संवाद सूत्र : थाना सुन्नगढ़ी के गांव इस्माइलपुर के युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। शव गंगा नदी में उतराता मिला है। युवक सोमवार सुबह से घर से लापता था। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। पुलिस स्वजन के तहरीर देने का इंतजार कर रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गांव इस्माइलपुर निवासी मलिखान सिंह का 30 वर्षीय पुत्र सोमवार सुबह घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा। स्वजन चितित हो गए। उसे काफी तलाश किया, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां भी उसके बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। गांव के दिनेश ने शाम को लगभग सात बजे मुकेश का शव गंगा में उतराता देखा तो जाकर सूचना चाचा लक्ष्मीनारायण को दी। स्वजन और ग्रामीण गंगा किनारे पहुंचे और ग्रामीण गोताखोरों के सहयोग से शव को बाहर निकाला। सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष सत्यपाल भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्वजन से पूछताछ करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। युवक शराब के नशे का आदी था। कुछ माह पूर्व उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। चाचा की सूचना पर पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलेगी तो का र्रवाई की जाएगी।

सत्यपाल भाटी इंस्पेक्टर थाना सुन्नागढ़ी

chat bot
आपका साथी