माता सिद्धदात्री की पूजा-अर्चना कर मांगी मनौती

नवरात्र के नौवें दिन देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। मंदिर में माता की जय-जयकार के स्वर गूंजते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:45 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:45 AM (IST)
माता सिद्धदात्री की पूजा-अर्चना कर मांगी मनौती
माता सिद्धदात्री की पूजा-अर्चना कर मांगी मनौती

कासगंज, संवाद सहयोगी। शारदीय नवरात्र के नौवें दिन जगत जननी माता सिद्धदात्री की पूजा अर्चना की गई। सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। जलाभिषेक कर परिवार के कल्याण की कामना की। सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। माता की जय-जयकार के स्वर गूंजते रहे।

रविवार को शारदीय नवरात्र के नौवें दिन माता सिद्धदात्री की पूजा की गई। घरों में हवन-यज्ञ हुए। शहर के सर्कुलर रोड स्थित नगर माता चामुंडा रानी के दरबार में सूर्योदय से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। कतारों में लगे श्रद्धालु माता की जय-जयकार कर रहे थे। दरबार में बने विशाल हवन कुंड में गोला, धूप आदि अर्पित कर श्रद्धालुओं ने माता को जलाभिषेक किया। प्रसाद की दुकानों पर भी भीड़ लगी रही। शांतापुरी स्थित काली मंदिर, पथवारी मंदिर, होलिका मंदिर, संतोषी मां मंदिर पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता की पूजा की। आयोजित हुए भंडारे

शारदीय नवरात्र की नवमीं पर माता के दरबार सहित शहर में कई स्थानों पर भंडारे आयोजित किए गए। भंडारों में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शहर के माला गोदाम चौराहे पर श्रद्धालुओं द्वारा हलुआ, चना और पूड़ी-सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया। माता चामुंडा रानी के दरबार में भी श्रद्धालुओं द्वारा हलुआ चना का प्रसाद बांटा गया।

पुलिस व्यवस्था रही दुरुस्त

शहर के प्रमुख माता चामुंडा रानी के दरबार पर नवरात्र की नवमीं पर पुलिस का विशेष पहरा रहा। पुरुष आरक्षियों के साथ-साथ महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई थी। सीओ आरके सिंह के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी राजीव सिरोही व्यवस्थाओं की कमान संभाले हुए थे। बिना मास्क मंदिर में प्रवेश वर्जित था। उसके बावजूद भी श्रद्धालु बिना मास्क मंदिर तक पहुंचे।

chat bot
आपका साथी