धाíमक भजनों पर झूमे श्रद्धालु

व्यास पीठ से प्रवचन करते हुए स्वरूपानंद महाराज ने कहा कि देह का अभिमान नहीं करना चाहिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 09:34 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 09:34 PM (IST)
धाíमक भजनों पर झूमे श्रद्धालु
धाíमक भजनों पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सूत्र, गंजडुंडवारा : मंदिर हनुमान गढ़ी में भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक ने कहा कि संत भगवान रूप होते है तथा भगवान और भक्त के बीच मध्यस्थता करते हैं जो संतो के साथ बैठकर चितन करते हैं, उनकी चिता दूर हो जाती है।

व्यास पीठ से प्रवचन करते हुए स्वरूपानंद महाराज ने कहा कि देह का अभिमान नहीं करना चाहिए, यह विनाश का कारण बन जाता है। भागवत कथा के मौके पर आयोजक सर्वेश गुप्ता व सुनीत गुप्ता ने आरती उतारकर प्रसाद वितरित किया।

धूमधाम से निकाली कलश यात्रा

काली मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में नवरात्र पर्व की पूर्व संध्या पर पंचायती बाग में नौ कुंडीय यज्ञ का आयेाजन किया गया। इससे पूर्व कलश यात्रा निकाली। तेल मिल से प्रांरभ हुई कलश यात्रा शहर के गांधी रोड, सुदामापुरी रोड, धनपाल, राजाराम चौराहा, सर्राफा बाजार सहित मुख्य मार्गो से गुजरी। यात्रा में दर्जन भर से अधिक आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। माता की जय-जयकार से राहें गूंजती रहीं। संजीव महाजन, चंद्र महाजन, धर्मपाल गुप्ता, संजीव गुप्ता, सुमित गुप्ता, रमा, सुरेंद्र वाला, ममता गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी