डेंगू बुखार का कहर, 16 वर्षीय किशोरी की हुई मौत

कासगंज संवाद सहयोगी जानलेवा बुखार का कहर नहीं थम रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:02 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:02 AM (IST)
डेंगू बुखार का कहर, 16 वर्षीय किशोरी की हुई मौत
डेंगू बुखार का कहर, 16 वर्षीय किशोरी की हुई मौत

कासगंज, संवाद सहयोगी : जानलेवा बुखार का कहर नहीं थम रहा है। शहर की 16 वर्षीय किशोरी की डेंगू बुखार से सफदरजंग हास्पिटल में मौत हो गई है। इसी के साथ जिले में बुखार से मरने वालों का आंकड़ा 90 तक पहुंच गया है। बुखार की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। जिले में डेंगू के पांच नए रोगी मिले हैं। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीते 50 दिन से जिले में बुखार अपना कहर बरपा रहा है। 28 अगस्त से शुरू हुआ बुखार से मौत का सिलसिला अभी थम नहीं रहा है। अब तक जिले में बुखार से 90 मौतें हो चुकी हैं। शहर के मुहल्ला नबाव निवासी चेतन कुमार की 16 वर्षीय पुत्री खुशबू को लगभग एक सप्ताह पूर्व बुखार आया था। तीन दिन तो शहर के निजी अस्पताल में उपचार होता रहा। जांच में वह डेंगू पाजिटिव थी। स्वास्थ्य में लाभ न होने पर चिकित्सक उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। स्वजन अलीगढ़ ले गए। स्वास्थ्य लाभ न मिलने पर शुक्रवार को उसे दिल्ली ले जाया गया। सफदरजंग हास्पीटल में भर्ती करा दिया गया। रविवार की सुबह सफदरजंग हास्पीटल में उसकी मौत हो गई। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जिले में डेंगू के पांच रोगी सहित बुखार के 82 रोगी मिले हैं। आंकड़ों की नजर में

जिले में अब तक मिले बुखार के रोगी 2739

जिले में अब तक मिले डेंगू के लक्षण वाले रोगी 2428

अब तक आरडीटीएनएसवन जांज 2423

अब तक मिले डेंगू के रोगी 157 जिले में अब तक डेंगू बुखार से कोई मौत नहीं हुई है। उपचार की बेहतर व्यवस्था है। दवाएं उपलब्ध हैं। 14 टीमें बुखार प्रभावित गांवों में जाकर लोगों की जांच कर ही हैं। रविवार को 642 रोगियों को दवा वितरित की गई है।

- डा. अनिल कुमार, सीएमओ

chat bot
आपका साथी