5994 को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन, उमड़े युवा

कासगंज संवाद सहयोगी जिले में शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र सहित वर्क प्लेस एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर 5994 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 05:42 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 05:42 AM (IST)
5994 को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन, उमड़े युवा
5994 को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन, उमड़े युवा

कासगंज, संवाद सहयोगी: जिले में शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र सहित वर्क प्लेस एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर 5994 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। 18 प्लस के 3996 एवं 45 प्लस के 1998 लोगों का टीकाकरण किया गया। अभियान अभी जारी रहेगा।

जिले में वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में उत्साह दिखाई दिया। सात स्वास्थ्य केंद्र सहित वर्क प्लेस एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए शिविर में 18 प्लस के 3996 एवं 45 प्लस के 1884 को पहली एवं 114 को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। कुल 5994 लोगों के वैक्सीनेशन किया गया। डिप्टी कलेक्टर रितु सिरोही ने सोरों विकास खंड के गांव मौजमपुर एवं मानपुर नगरिया में पहुंचकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया और उन्हें समझा-बुझाकर वैक्सीन लगवाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अंजुस ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों का जागरूक किया जा रहा है। टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ी है। लोग कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन जरूर कराएं। जिले में नहीं मिला कोई कोरोना पाजिटिव

शुक्रवार को जिले के सात स्वास्थ्य केंद्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए शिविर में कुल 2338 सैंपल जांच को लिए गए। इनमें से 1289 एंटीजन टेस्ट में कोई कोरोना पाजिटिव नहीं मिला है। 1039 सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए लैब भेजे गए हैं। सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि जिले में पाजिटिवों का आंकड़ा खत्म हो गया है। अब सक्रिय केस एक रह गया है। जबकि एक होम आइसोलेट एक व्यक्ति शुक्रवार को स्वस्थ्य हुआ है। उन्होंने कहा कि लोग स्वस्थ्य के प्रति सजग रहें । नियमों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी