मात्र 379 लोगों ने ही लगवाया कोरोना का टीका

कासगंज संवाद सहयोगी जिले में मंगलवार को 23 केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:02 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:02 AM (IST)
मात्र 379 लोगों ने ही लगवाया कोरोना का टीका
मात्र 379 लोगों ने ही लगवाया कोरोना का टीका

कासगंज, संवाद सहयोगी : जिले में मंगलवार को 23 केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। 3850 निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 379 लोग वैक्सीनेशन के लिए केंद्रों पर पहुंचे। सीएमओ ने वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।

जिले में वैक्सीनेशन के लिए शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अमांपुर, सिढ़पुरा, पटियाली, गंजडुंडवारा, सहावर, सोरों, बिड़ला हास्पिटल सहित 23 केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों पर 3850 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके सापेक्ष मात्र 379 लोग टीकाकरण के लिए केंद्रों पर पहुंचे। इनमें से 276 को पहली एवं 103 को दूसरी डोज दी गई। टीकाकरण के लाभार्थी को 20 से 30 मिनट केंद्र पर ही रोका गया। इसके बाद दवा देकर कोरोना के नियमों का पालन करने, बुखार आने पर दवा लेने का सुझाव दिया गया। सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं सही थीं। स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वे वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करें। दो की हुई कोरोना से मौत

मंगलवार को जिला चिकित्सालय में भर्ती दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। चिकित्सालय प्रशासन ने स्वजन को कोरोना प्रोटोकाल क तहत शवों को सौंपा। सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित 61 वर्षीय श्रीकांत पुत्र जयपाल निवासी फरीदपुर एवं गोसपुर निवासी 60 वर्षीय रामबेटी पत्नी साधू सिंह की मौत हो गई। 24 मिले कोरोना पाजिटिव

जिले में जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर 2230 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। 965 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब भेजे गए। 1262 एंटीजन टेस्ट में छह एवं ट्रूनोट टेस्ट में एक पाजिटिव मिला। लैब से मिली जांच रिपेार्ट में 17 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। जिले में कुल 24 पाजिटिव मिले। डिप्टी सीएमओ डा. अविनाश ने बताया कि कम लक्षण वालों को होम आइसोलेट किया है, जबकि गंभीर रोगी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट कराए गए हैं।

chat bot
आपका साथी