3615 लोगों के लगाई गई कोरोना वैक्सीन

जिले में बुधवार को सात स्वास्थ्य केंद्रों सहित वर्क प्लेस पर वैक्सीनेशन कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 07:40 AM (IST)
3615 लोगों के लगाई गई कोरोना वैक्सीन
3615 लोगों के लगाई गई कोरोना वैक्सीन

संवाद सहयोगी, कासगंज : जिले में बुधवार को सात स्वास्थ्य केंद्रों सहित वर्क प्लेस पर वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीन को लेकर युवा उत्साहित दिखाई दिए। 18 वर्ष से अधिक उम्र के 2339 युवाओं ने टीकाकरण कराया। इन सहित जिले भर में 3615 लोगों के वैक्सीनेशन किया गया।

टीकाकरण के लिए जिले में सात स्वास्थ्य केंद्र एवं वर्क प्लेस सहित 30 बूथ बनाए गए थे। टीकाकरण के लिए लोग सुबह से ही केंद्रों पर पहुंच गए। 18 वर्ष से अधिक उम्र के 2339 युवाओं, 45 वर्ष से अधिक उम्र के 609 को पहली एवं 667 को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। जिले भर में कुल 3615 लोगों के टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अंजुस ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन की उपलब्धता है। रविवार को छोड़कर सभी कार्यदिवसों में टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि लोग टीकाकरण के बाद भी कोरोना नियमों का पालन करें। कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है।

------------------------

कोरोना जांच को लिए गए 2210 सैंपल

जिले में कोरोना जांच के लिए सात स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 2210 सैंपल लिए गए। जिनमें में से 1206 आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। 1004 एंटीजन जांच में कोई भी कोरोना पाजिटिव नहीं मिला है। सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि जिले में अब सक्रिय केसों की संख्या शून्य हो गई है। बुधवार को एक मरीज स्वस्थ्य हुआ है। उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना थम गया है, लेकिन लोग लापरवाह न बने। नियमों का पालन करें। मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें। भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से पूर्व मास्क अवश्य लगाएं।

chat bot
आपका साथी