शुक्रवार को 6312 लोगों ने लगवाया कोरोना रोधी टीका

कासगंज संवाद सहयोगी जिले में शुक्रवार को वैक्सीन के युवाओं में उत्साह दिखाई दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 05:51 AM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 05:51 AM (IST)
शुक्रवार को 6312 लोगों ने लगवाया कोरोना रोधी टीका
शुक्रवार को 6312 लोगों ने लगवाया कोरोना रोधी टीका

कासगंज, संवाद सहयोगी : जिले में शुक्रवार को वैक्सीन के युवाओं में उत्साह दिखाई दिया। जिले में कुल 6312 लोगों ने केंद्रों पर पहुंचकर कोरोना की वैक्सीन लगवाई। कोरोना जांच के लिए 1980 सैंपल लिए गए। एंटीजन टेस्ट में कोई भी पाजिटिव केस नहीं मिला है। जिला कोरोना मुक्त है।

टीकाकरण के लिए जिले में सात स्वास्थ्य केंद्र पर 30 बूथ बनाए गए थे। टीकाकरण के लिए लोग सुबह से ही केंद्रों पर पहुंच गए। 18 प्लस के 4608 युवाओं, 45 प्लस के 1470 को पहली एवं 234 को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। जिले में कुल 6312 लोगों के टीकाकरण किया गया। कोरोना जांच के लिए 1980 सैंपल लिए गए। 798 एंटीजन टेस्ट में कोई भी पाजिटिव नहीं मिला। 1182 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। आज लगेगी सेकेंड डोज

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अंजुस ने कहा है कि अब शनिवार को केवल कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 बजे के बाद वैक्सीनेशन केंद्रों पर टीकाकरण होगा। जबकि सोमवार से शुक्रवार तक पहले की तरह ही पहली एवं दूसरी डोज लगाई जाएगी। जबकि रविवार को वैक्सीनेशन नहीं होगा। शिविर में 255 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

मोहनपुर : कस्बे में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। सुबह से लेकर शाम तक जारी रहे शिविर के दौरान 255 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. अंजुस सिंह ने बताया कि 300 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य था। इसके सापेक्ष 255 लोगों ने टीकाकरण कराया है। संतोष कुमार, नाजनी, संगिनी, भगवती प्रसाद, मंजू संगिनी, गजराज सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी