129 केंद्रों पर 16324 तो लगाए गए कोरोना के टीके

कासगंज संवाद सहयोगी सोमवार को जिले में टीकाकरण के लिए 129 स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों की भीड़ रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 05:07 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 05:07 AM (IST)
129 केंद्रों पर 16324 तो लगाए गए कोरोना के टीके
129 केंद्रों पर 16324 तो लगाए गए कोरोना के टीके

कासगंज, संवाद सहयोगी : सोमवार को जिले में टीकाकरण के लिए 129 स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों की भीड़ रही। 16324 लोगों के वैक्सीनेशन किया गया। कोरोना जांच के लिए 2112 सैंपल लिए गए। एंटीजन टेस्ट में कोई भी व्यक्ति पाजिटिव नहीं मिला है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है। ताकि कोरोना संक्रमण न फैले।

जिले में टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया। 18 प्लस के 9787, 45 प्लस के 3345 को पहली डोज एवं 3192 को वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया गया। कुल 16324 लोगों के टीकाकरण किया गया। सात केंद्रों पर कोरोना की जांच हुई। 2112 सैंपल लिए गए। 940 एंटीजन टेस्ट में कोई भी कोरोना पाजिटिव नहीं मिला है। जबकि 1172 सैंपल आरटीपीसीआर जांच को आगरा लैब भेजे गए हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अंजुस ने जिले के सभी केंद्रों का निरीक्षण किया है। जहां व्यवस्थाएं सही पाई गई। उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण के लिए आम लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मुस्कान एक्सप्रेस के कर्मचारी गांव गांव जा कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना टीका लगवाने के बाद भी नियमों का पालन करें। साथ ही लोगों को सावधान किया है कि त्योहार के सीजन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। घर से जरूरी हो तभी निकलें। सावधानी अवश्य बरतें। कुल जांच: 3,18,589 (एक अप्रैल से अब तक)

आज जांच : 2,112

कुल केस: 2,165(एक अप्रैल से अब तक)

नए केस : 00

स्वस्थ्य हुए : 00

सक्रिय केस: 00

आज मृत्यु : 00

chat bot
आपका साथी