कोरोना संक्रमित छह लोगों की जिला अस्पताल में मौत

कासगंज संवाद सहयोगी जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:01 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:01 AM (IST)
कोरोना संक्रमित छह लोगों की जिला अस्पताल में मौत
कोरोना संक्रमित छह लोगों की जिला अस्पताल में मौत

कासगंज, संवाद सहयोगी : जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित छह लोगों की मौत हुई। जबकि दुर्गा कालोनी निवासी एक युवक ने बरेली के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। शवों का कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार कराया गया।

शहर के दुर्गा कालोनी निवासी कप्तान सिंह का 29 वर्षीय पुत्र कई दिन से बीमार था। कोरोना पाजिटिव होने के कारण उसे स्वजन बरेली के निजी अस्पताल में ले गए। वहां उपचार के दौरान रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। पटियाली के गांव हथौड़ा वन निवासी दिनेश एवं शहर के तहसील रोड निवासी खालिद मिर्जा, सोरों के मानिकपुर निवासी रामचंद्र, शहर के गंगेश्वर कालोनी निवासी राम सिंह और सहावर के मुहल्ला मोरी निवासी सुभाष चंद्र एवं गांव गोदपुर निवासी मोहरवती कोरोना संक्रमित थीं। सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था। सोमवार को सभी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने शवों को स्वजन को सौंपा। स्वजन ने कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया। 1250 के सापेक्ष 210 को लगाई कोरोना की वैक्सीन

संवाद सहयोगी, कासगंज : जिले में रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को आठ केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। लक्ष्य के सापेक्ष 17 फीसद ने ही टीकाकरण कराया। सीएमओ ने वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।

जिले में वैक्सीनेशन के लिए शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अमांपुर, सिढ़पुरा, पटियाली, गंजडुंडवारा, सहावर, सोरों एवं बिड़ला हास्पिटल को केंद्र बनाया गया। 1250 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित था। इसके सापेक्ष लगभग 17 फीसद लोगों को टीका लगाया गया। 70 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। 140 को दूसरी डोज दी गई। कुल 210 लोगों को टीका लगाया गया। सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि सभी केंद्रों का निरीक्षण किया है। व्यवस्थाएं सही रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराएं। वैक्सीनेशन के बाद नियमों का पालन करें। आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पर ही होगा टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अंजुस सिंह ने कहा है कि अब टीकाकरण के लिए स्पाट रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं। आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर ही टीका लगवाने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि लोग टीकाकरण में रुचि लें और आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं। 68 मिले कोरोना पाजिटिव

जिले में शुक्रवार को आठ केंद्रों पर कोरोना की टेस्टिग की गई। कुल 1346 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 559 सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए लखनऊ और आगरा की लैब भेजे गए। 784 एंटीजन और तीन ट्रूनोट टेस्ट किए गए। कुल 68 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। डिप्टी सीएमाअे डा. अविनाश ने बताया कि कम लक्षण वाले रोगी होम आइसोलेट किए गए हैं। गंभीर रोगियों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया गया है। उन्होंने कहा है कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोग नियमों का पालन करें। यदि संक्रमण के लक्षण दिखाई दें तो स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर टेस्टिग कराएं।

chat bot
आपका साथी