जिले में नहीं मिला कोई नया कोरोना पाजिटिव, अधिकारियों ने ली राहत की सांस

कासगंज संवाद सहयोगी जिले में बुधवार को कोई भी नया कोरोना पाजिटिव नहीं मिला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:02 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:02 AM (IST)
जिले में नहीं मिला कोई नया कोरोना पाजिटिव, अधिकारियों ने ली राहत की सांस
जिले में नहीं मिला कोई नया कोरोना पाजिटिव, अधिकारियों ने ली राहत की सांस

कासगंज, संवाद सहयोगी: जिले में बुधवार को कोई भी नया कोरोना पाजिटिव नहीं मिला। कुल 2119 सैंपल जांच को लिए गए। इनमें 938 सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए लैब भेजे गए। 15 केंद्रों पर 1584 लोगों के कोरोना का टीका लगाया गया है। जिले में पिछले कुछ दिनों से एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिल रहा है। जबकि बड़े पैमाने पर टेस्टिंग हो रही हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम गई है। बीते कई दिनों से पाजिटिव केस नहीं मिल रहे हैं। जिले के सात स्वास्थ्य केंद्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच को लगाए शिविरों में कुल 2119 सैंपल लिए गए। इनमें 1118 एंटीजन टेस्ट में कोई भी नया पाजिटिव नहीं मिला। जबकि 938 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए आगरा की लैब भेजे गए। शाम तक आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट विभाग को नहीं मिली। जिल में 28 सक्रिय केस रह गए हैं। चार स्वस्थ्य हुए हैं। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्रों एवं शिविरों में पहुंचकर 1584 लोगों ने टीकाकरण कराया। 18 प्लस के 831 युवाओं के टीका लगाया गया। जबकि 45 प्लस के 706 को पहली एवं 47 को दूसरी डोज लगाई गई। जिले में रविवार को छोड़कर प्रतिदिन टीकाकरण हो रहा है। जिन लोगों के पंजीकरण नहीं है, उनका स्पाट पंजीकरण कर टीका लगाया जा रहा है। 18 प्लस के ऊपर आयु वर्ग के लोग केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण कराएं। महिलाओं के लिए शहर के नदरई गेट स्थित कम्युनिटी हाल में केंद्र बनाया गया है।

- डा. अनिल कुमार, सीएमओ

chat bot
आपका साथी