कोरोना संक्रमण से दो महिलाओं समेत तीन की हुई मौत

कासगंज संवाद सहयोगी जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:49 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:49 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से दो महिलाओं समेत तीन की हुई मौत
कोरोना संक्रमण से दो महिलाओं समेत तीन की हुई मौत

कासगंज, संवाद सहयोगी : जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा। रविवार को संक्रमित दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई। एक ने मिशन हास्पिटल एवं दूसरी ने जिला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के तहत शव स्वजन को सौंप दिए गए।

सरकारी आंकड़े भले ही इसकी गवाही न दें, लेकिन जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 121 पर जा पहुंची है। रविवार को भी कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की मौत हो गई। शहर के मिशन हास्पिटल में भर्ती बैंक कालोनी निवासी तुलसा देवी पत्नी विजय माहेश्वरी की मौत हो गई। सोरों के गांव ताखरु निवासी 42 वर्षीय पप्पी पत्नी राकेश कोरोना संक्रमित थीं। वे कई दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती थीं। रविवार को हालत बिगड़ जाने से उनकी भी मौत हो गई। स्वजन ने कोरोना प्रोटोकाल के तहत शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। कोरोना संक्रमित ने सैफई में तोड़ा दम

सिढ़पुरा विकास खंड के गांव डूडरा निवासी सिराजुद्दीन के पुत्र मुबारक की शुक्रवार को हालत खराब हो गई थी। स्वजन उसे सैफई मेडिकल कालेज ले गए। वह कोरोना पाजिटिव था। शनिवार देर रात उसकी सैफाई मेडिकल कालेज में मौत हो गई। रविवार सुबह कोरोना प्रोटोकाल के तहत गांव पहुंचा है। वहां शव को दफनाया गया है। 15 मिले नए कोरोना पाजिटिव

बीते तीन दिनों में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ कम होता दिखाई दे रहा है। रविवार को स्वास्थ्य केंद्रों बस स्टैंड, स्टेशन, सोरों गेट पुलिस चौकी सहित ग्रामीण एवं कस्बों में भी शिविर लगाकर कोरेाना की जांच की गई। जिले में कुल 1603 सैंपल लिए गए। इसमें 725 सैंपल आरटपीसीआर टेस्ट के लिए आगरा और लखनऊ लैब भेजे गए हैं। वहीं एक ट्रूनोट टेस्ट हुआ। एंटीजन एवं ट्रूनोंट टेस्ट में छह लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। 13 अप्रैल को भेजी गई आरटपीसीआर जांच रिपोर्ट में नौ लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इस प्रकार कुल 15 लोग कोरोना पाजिटिव मिले। डिप्टी सीएमओ डा. अविनाश ने बताया कि जिले में संक्रमितों का ग्राफ गिरा है। लोग संक्रमण को लेकर और गंभीर बने। नियमों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी