3850 के सापेक्ष सिर्फ 431 के लगाई गई कोरोना की वैक्सीन

कासगंज संवाद सहयोगी जिले में शुक्रवार को को 14 केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:25 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:25 AM (IST)
3850 के सापेक्ष सिर्फ 431 के लगाई गई कोरोना की वैक्सीन
3850 के सापेक्ष सिर्फ 431 के लगाई गई कोरोना की वैक्सीन

कासगंज, संवाद सहयोगी : जिले में शुक्रवार को को 14 केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई नहीं दिखा। लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 11.2 फीसद ने ही टीकाकरण कराया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।

जिले में वैक्सीनेशन के लिए शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमांपुर, सिढ़पुरा, पटियाली, गंजडुंडवारा, सहावर, सोरों, कलावती हास्पिटल, बिड़ला हास्पिटल सहित ग्रामीण उप स्वास्थ्य केंद्रों को केंद्र बनाया गया। 3850 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित था। कुल 431 लोगों को टीका लगाया गया। 165 ने कोरोना की पहली डोज लगवाई, जबकि 266 को दूसरी डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अंजुस सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों का निरीक्षण किया है। व्यवस्थाएं सही रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराएं। वैक्सीनेशन के बाद नियमों का पालन करें। जिले में 27 मिले कोरोना पाजिटिव

जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार को 1883 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। 816 सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए लैब भेजे गए हैं। जबकि 1063 एंटीजन टेस्ट में 27 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा दो ट्रूनोट टेस्ट भी हुए हैं। एसीएमओ डा. अविनाश ने बताया कि पाजिटिव मिले कम लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेट किया है। जबकि गंभीर मरीजों को कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया कि अब जिले में स्वस्थ्य होने वाले रोगियों की संख्या बढ़ रही है। वैक्सीनेशन से ही कोरोना का बचाव

सिढ़पुरा स्वास्थ्य केंद्र पर एसडीएम रवेंद्र कुमार ने कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा की। एसडीएम ने कहा कि सभी जिम्मेदार कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूक करें। वैक्सीनेशन के बाद कोरोना वायरस फैलने के अवसर खत्म हो जाते हैं। वैक्सीनेशन से ही कोरोना का खात्मा हो सकता है। उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारी ग्रामीणों क्षेत्रों में जा कर लोगों जागरूक करें। अतिरिक्त एसडीएम रमाकांत वर्मा ने कस्बा मोहनपुर में लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक किया। उन्होंने लोगों को बताया कि इसका कोई विपरीत प्रभाव नहीं है। लोग बिना किसी संकोच के वैक्सीनेशन कराएं। कोरोना संक्रमित दो महिलाओ सहित तीन की मौत

संवाद सहयोगी, कासगंज : जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित दो महिलाओं सहित तीन की मौत हुई है। महिलाओं ने जिला अस्तपाल एवं अधेड़ ने मिशन हास्पिटल में दम तोड़ा है। शवों को कोरोना प्रोटोकाल के तहत स्वजनों को सौंपा गया है।

कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला निरंतर जारी है। जिला अस्पताल में भर्ती शहर की दुर्गा कालोनी निवासी 74 वर्षीय चंद्रकली पत्नी मिश्रीलाल कोरोना पाजिटिव थी और कई दिनों से उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां उनकी मौत हो गई। सोरों कोतवाली के गांव नगला भूरा निवासी सुमन देवी पत्नी सुरेंद सिंह की भी जिला चिकित्सालय में कोरोना से मौत हुई है। मिशन हास्पिटल में कोरोना संक्रमित तबालपुर निवासी रामपाल पुत्र लेखराज की भी मौत हुई है। स्वजनों ने कोरोना प्रोटोकाल के तहत शवों का अंतिम संस्कार किया है।

chat bot
आपका साथी