एसपी दफ्तर के बाबू सहित 30 कोरोना संक्रमित मिलने से अफरा-तफरी

कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। गांव एवं मुहल्लों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 10:25 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:04 AM (IST)
एसपी दफ्तर के बाबू सहित 30 कोरोना संक्रमित मिलने से अफरा-तफरी
एसपी दफ्तर के बाबू सहित 30 कोरोना संक्रमित मिलने से अफरा-तफरी

कासगंज, जागरण संवाददाता : कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। गांव एवं मुहल्लों से कोरोना संक्रमण सरकारी दफ्तरों एवं जेल तक पहुंच गया है। शनिवार को सुबह आई रिपोर्ट में जहां एसपी दफ्तर के बाबू में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो शाम को जेल में 11 बंदियों के संक्रमण होने की खबर मिली। दिन भर में 30 लोगों के संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य महकमे में भी अफरा तफरी मच गई।

जिले में कोरोना बेकाबू हो रहा है। सुबह पुलिस दफ्तर के बाबू के संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं बिलराम में दो और संक्रमित मिलने के बाद इनके परिवार के 17 लोगों को क्वारंटाइन कराया गया है। इधर रात नौ बजे करीब 26 लोगों के संक्रमण की रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग में अफरा-तफरी मच गई। इनमें 11 जिला जेल के बंदी बताए जाते हैं, जिनकी बीते दिनों जांच कराई गई थी। वहीं एक सहावर एवं एक नदरई गेट निवासी है।

------------

13 सब्जी एवं फल विक्रेता :

देर रात जो 26 कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनमें से 13 सब्जी एवं फल विक्रेता हैं। इनकी बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांधी मूर्ति पर जांच कराई गई थी। यहां पर ठेल एवं खोंमचे लगाने वालों की जांच कराई थी।

-----------

सौ लोगों के लिए सैंपल, घरों में रहने की हिदायत :

शहर में जहां भी कोरोना संदिग्ध मिले हैं, वहां पर जांच की जा रही है। मीना बाजार के दुकानदारों के साथ में मुहल्ला नवाब में सघन अभियान चलाया। डिप्टी सीएमओ डॉ.अविनाश कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने यहां पर सौ लोगों के सैंपल भरे। शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मो.यूसुफ एवं पिटू के साथ में डॉ. नावेद, डॉ. प्रभाकर, डॉ. अकबर, डॉ. नीरज एवं डॉ.शिशि भी उपस्थित रहे।

---------

26 लोगों की रिपोर्ट देर रात मिली है। इनकी हिस्ट्री के साथ में संपर्क में आने वालों की जानकारी की जा रही है।

-डॉ.प्रतिमा श्रीवास्तव

मुख्य चिकित्साधिकारी

कासगंज

chat bot
आपका साथी