मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना देकर सरकार के विरुद्ध आक्रोश जताया। मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 04:54 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 04:54 AM (IST)
मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन
मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन

जागरण टीम, कासगंज : उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना देकर सरकार के विरुद्ध आक्रोश जताया। मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई।

शहर में सीएमओ आफिस के बाहर धरना दे रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि संविदा स्वास्थ्यकर्मी अपनी सात मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। यह मांगे पुरानी और न्यायोचित है। सरकार को इन मांगों को पूरा कर देना चाहिए। अंशिका सिंह, राधा, याचना वर्मा, पूजा यादव, गौरा यादव, नीलम, शालिनी, शशि प्रभाकर, दीप शिखा, शिल्पी, सूर्यकांत, अल्पना यादव, सुनीता, निशा, रंजना, वंदना, नेनसी मौजूद रही। सिढ़पुरा स्वास्थ्य केंद्र पर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रदर्शन कर मांगे पूरी न होने पर आक्रोश जताया। डा. नीरज, डा. पुनीता सिंह, डा. गौरव, डा. अजय राघव, प्रेमकुमार, चंद्रका यादव, रोहताश, अनीता यादव, रश्मी, संतोष, रश्मी पाल, कल्पना पाठक, सोनी, रजनी, शिवानी, साधना काजल मौजूद रही। पटियाली स्वास्थ्य केंद्र पर धरना देकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई। सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। हेतसिंह, प्रदीप कुमार, अवधेश कुमार, अबीर खान, विनय प्रकाश, जय किशन, हेमलता, सपना यादव, नेहा मौजूद रहे। गंजडुंडवारा में धरना दे रहे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वास्थ्य अधीक्षक डा. मुकेश कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। सनी राजपूत, प्रेमपाल, मोहम्मद मियां, अंजू, मुरसलीन, सपना, गीता, किरण, राजकुमारी, प्रीति, रागिनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी