कोरोना संक्रमण से बचने को करें जागरूक

सोमवार देर रात डीएम ने कोविड19 व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिसमें लो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:07 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 06:07 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से बचने को करें जागरूक
कोरोना संक्रमण से बचने को करें जागरूक

कासगंज, जागरण संवाददाता: सोमवार देर रात डीएम ने कोविड19 व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिसमें लोगों को निरंतर जागरूक करने के निर्देश दिये। सथ ही क्वारंटाइन सेंटर एवं कंट्रोल सेंटर पर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने एवं रोगियों की पूरी जानकारी रखने के निर्देश दिए। सुबह क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण भी किया।

डीएम ने चंद्र प्रकाश सिंह ने कलावती नर्सिंग होम क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते हुए कहा कि यहां से जो मरीज रेफर किए जाते हैं, उनके स्वास्थ्य की भी नियमित जानकारी लेते रहें। बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को निरंतर जागरूक करें। ग्राम स्तर पर निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए। सर्दी जुकाम के लक्षण हों तो भाप लें, काढ़ा पीएं, मास्क का प्रयोग करें और शारीरिक दूरी बनाए रखें। डीएम ने होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की पूरी जानकारी ली एवं सभी पॉजिटिव मरीजों को चिकित्सकीय सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, एडीएम एके श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ डॉ. अविनाश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी