गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, राह चलना दूभर

शहर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का मार्ग जीर्णशीर्ण होकर गड्ढो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:16 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:16 AM (IST)
गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, राह चलना दूभर
गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, राह चलना दूभर

संवाद सहयोगी, कासगंज : शहर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का मार्ग जीर्णशीर्ण होकर गड्ढों में तब्दील हो गया है। जल निगम द्वारा पाइप लाइन के लिए सड़क खोदी गई फिर इसे ठीक से नहीं बनाया गया। बारिश में यहां जलभराव हो जाता है तो आम आदमी का पैदल निकलना दूभर हो जाता है।

सरस्वती शिशु मंदिर मार्ग गंगेश्वर कालोनी, लवकुश नगर, 16 बीघा, भूतेश्वर सहित आदि बस्तियों को जोड़ता है। लगभग एक वर्ष पूर्व जल निगम ने यहां पाइप लाइन डाली तो एक साइड की सड़क को खोद दिया। इंटरलाक उखाड़कर पाइप लाइन डाल दी गई, लेकिन इसे ढंग से दुरुस्त नहीं किया गया। कुछ सड़क वैसे ही उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो गई। आज सड़क के हालात यह हैं कि यहां गड्ढों में होकर रास्ता तय करना पड़ रहा है। निचली बस्ती होने के कारण यहां बारिश में जलभराव हो जाता है तो गड्ढों में पानी भर जाने से दो पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं। क्षेत्रीय सभासद शिवानी राजपूत ने बताया कि उन्होंने पालिका प्रशासन से कई बार सड़क बनाने की मांग की है प्रस्ताव भी दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।

------------------------------

सड़क टूटी होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी दिक्कत बारिश के दिनों में होती है। - रामप्यारी, स्थानीय निवासी

----------------

जब पाइप लाइन पड़ी थी जल निगम को दुरुस्त कराना चाहिए था। आज काफी परेशानी हो रही है। भूतेश्वर मंदिर का नल भी कई वर्षों से खराब है एवं सड़क भी टूटी हुई है। समस्या का निस्तारण होना चाहिए। - सुरेश, स्थानीय निवासी

--------------------

सड़कों के मरम्मतीकरण के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है। बजट मिलने पर सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।

- डा. लवकुश गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कासगंज

chat bot
आपका साथी