परीक्षा का परिणाम देख खुशी से झूम उठे विद्यार्थी

कासगंज संवाद सहयोगी सीबीएसई हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम मंगलवार की सुबह घोषित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:02 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:02 AM (IST)
परीक्षा का परिणाम देख खुशी से झूम उठे विद्यार्थी
परीक्षा का परिणाम देख खुशी से झूम उठे विद्यार्थी

कासगंज, संवाद सहयोगी : सीबीएसई हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम मंगलवार की सुबह घोषित हुआ। परीक्षा परिणाम देख विद्यार्थियों के चेहरे खिले। जिले का परीक्षा परिणाम शत फीसद रहा है। एनआर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी ने सर्वाधिक 97 फीसद अंक प्राप्त किए।

बीते सत्र में कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई थी। बिना परीक्षाओं के ही परीक्षा फल घोषित किया गया है। मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे परीक्षा फल घोषित हुआ तो परीक्षार्थी परिणाम जानने के लिए मोबाइलों पर चिपक गए। साइबर कैफे पर भी परीक्षार्थियों की भीड़ रही। तमाम परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए विद्यालय पहुंचे। परीक्षा परिणाम जानकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी आई। एक दूसरे को बधाई दी। इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड द्वारा कोई मैरिट सूची जारी नहीं की गई है। जिले का परीक्षा परिणाम शत फीसद रहा है। सोरों के एनआर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी प्रथम गुप्ता ने 97 फीसद अंक प्राप्त विद्यालय टाप किया है। जिले में भी सबसे अधिक अंक प्रथम गुप्ता को ही मिले हैं। जेपी पब्लिक स्कूल के देवांश ने 96.6, सैमफोर्ड के अभिनव जाजू ने 94.4, एसजेएस की मान्या उपाध्याय ने 94, माया देवी पब्लिक स्कूल के लक्ष्मण सिंह ने 95.2, सेंट जोसेफ स्कूल के कृष्णा राठौर ने 95 फीसद अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। माउंट लिट्रा जी स्कूल के महक माथुर एवं शुभ मिश्रा ने समान 93.6 फीसद प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे हैं। एनआर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विवेक राजपूत, एसजेएस के इंजीनियर अशोक तायल, सैमफोर्ड के वैभव अग्रवाल ने बताया कि विद्यालयों का रिजल्ट शत फीसद रहा है। किसी भी विद्यालय में परीक्षा फल नहीं रोका गया है। इस वर्ष सफल परीक्षार्थियों का फीसद में वृद्धि हुई है।

chat bot
आपका साथी