परीक्षाओं का रद होना शैक्षिक विकास की ²ष्टि से नहीं बेहतर

केंद्र सरकार ने सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षाओं को रद कर दीं। जबि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 04:14 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 04:14 AM (IST)
परीक्षाओं का रद होना शैक्षिक विकास की ²ष्टि से नहीं बेहतर
परीक्षाओं का रद होना शैक्षिक विकास की ²ष्टि से नहीं बेहतर

संवाद सहयोगी, कासगंज : केंद्र सरकार ने सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षाओं को रद कर दीं। जबकि इंटर की परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। सरकार के इस निर्णय पर शिक्षकों और परीक्षार्थियों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं हैं। स्वास्थ्य के लिए सही, लेकिन शैक्षिक विकास के लिए शिक्षक और विद्यार्थी सरकार का निर्णय गलत बताते हैं।

-------------------------

सरकार का यह निर्णय देश में बढ़ती कोरोना महामारी के चलते बच्चों के जीवन एवं स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए लिया गया है, लेकिन इस निर्णय से शैक्षिक विकास प्रभावित होगा। प्रतिभाएं दबकर रह जाएंगी।

एमके सोलंकी, प्रधानाचार्य एसजेएस पब्लिक स्कूल

--------------------

बच्चों ने बहुत मेहनत की। आनलाइन क्लासें लीं, लेकिन महामारी में सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा है। स्वास्थ्य भी जरूरी है। हाईस्कूल की परीक्षा रद न करके इंटरमीडिएट की तरह इन्हें भी स्थगित कर दिया जाता तो अच्छा होता।

- प्रिया माहेश्वरी, प्रधानाचार्य जेपी पब्लिक स्कूल

------------------------

सरकार का यह निर्णय मुझे अच्छा नहीं लगा। तैयारियां कर रहे थे। आनलाइन पढ़ाई की तरह परीक्षाएं करायी जातीं तो अच्छा रहता।

- पार्थ माहेश्वरी, परीक्षार्थी हाईस्कूल

--------------

सरकार को परीक्षा स्थगित करने के बजाए कोई और विकल्प तलाशना चाहिए था। इससे प्रतिभाशाली परीक्षार्थियों को निखरने का मौका नहीं मिलेगा। - साक्षी गोस्वामी, परीक्षार्थी हाईस्कूल

---------------

स्वास्थ्य के ²ष्टिकोण से सरकार ने परीक्षा रद कर उचित निर्णय लिया है। जीवन और स्वास्थ्य रहेगा तो प्रतिभा निखारने का आगे मौका मिलेगा। - अग्ररित, परीक्षार्थी हाईस्कूल

----------------

प्रमोट किए जाने से प्रतिभा का हनन होगा। विद्यार्थी वर्ष भर मेहनत करता है। परीक्षाओं से ही मेहनत का परिणाम सामने आता है। सरकार को परीक्षा का विकल्प खोजना चाहिए थे। - मानवी सोनी, परीक्षार्थी हाईस्कूल

-------------------

परीक्षाओं का रद होना शिक्षा के दृष्टिकोण से अच्छा निर्णय नहीं है। भले ही सरकार विकल्प के रूप में आनलाइन परीक्षा ही करा लेती।

- प्रियांशी गुप्ता, परीक्षार्थी हाईस्कूल

---------------------

परीक्षा की पूरी तैयारियां थीं। स्थगित हो जाने से अच्छा नहीं लगा है। क्योंकि उम्मीद लगाए बैठे थे कि परीक्षा खत्म होने पर आगे की तैयारियां करेंगे।

- विनायक कावरा, इंटरमीडिएट

------------------

इंटर की परीक्षाओं की तरह सरकार को हाईस्कूल की परीक्षाएं भी आगे बढ़ा देनी थी। परीक्षा की और अधिक तैयारी कर लेते। परिणाम भी अच्छे आते। - मुकुल अग्रवाल, परीक्षार्थी इंटरमीडिएट

------------------

परीक्षा स्थगित हुई हैं। इसका कोई विपरीत परिणाम नहीं है, लेकिन सेहत के लिए सरकार का यह निर्णय सही है। हाईस्कूल की परीक्षाएं भी स्थगित होनी चाहिए। - देव वाष्र्णेय, परीक्षार्थी इंटरमीडिएट

-------------------

chat bot
आपका साथी