अकीदत के साथ मनाया गया बारावफात, निकाले गए जुलूस

कासगंज जागरण टीम जिले में बारावफात का पर्व मुस्लिम समाज द्वारा अकीदत के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:28 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:28 AM (IST)
अकीदत के साथ मनाया गया बारावफात, निकाले गए जुलूस
अकीदत के साथ मनाया गया बारावफात, निकाले गए जुलूस

कासगंज, जागरण टीम : जिले में बारावफात का पर्व मुस्लिम समाज द्वारा अकीदत के साथ मनाया गया। ईद मीलादुन्नबी पर जुलूस-ए-मुहम्मदी पूरे जोशखरोश के साथ निकाले गए। जुलूसों में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। मुस्लिमों ने इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद को याद किया।

शहर में जुलूसे मुहम्मदी मुहल्ला नवाब स्थित चकईयां मस्जिद से निकाला गया। जुलूस में चल रहे मुस्लिम समाज के लोग पैगम्बर मुहम्मद हजरत को याद कर रहे थे। चकईयां से प्रारंभ होकर जुलूस शहर की मुस्लिम बस्तियों तहसील रोड, बिलराम गेट, ठंडी सड़क सहित प्रमुख बस्तियों में होता हुआ चकईयां पहुंचकर संपन्न हुआ। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि राजवीर सिंह साहू, इमाम काले मुहब्बे अली, शहर काजी इकराम, फैजान मिया, अलमदार हुसैन, अशद हुसैन, मोहम्मद शाहरुख सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे। कस्बा भरगैन में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहे अलैह वसल्लम की यौम-ए-पैदाइश को लेकर लोगों ने घरों व मस्जिदों को आकर्षक तरीके से सजाया। घरों पर लहराते झंडे हुजूर की आमद का अहसास कराते रहे। जुलूस में शामिल हर कोई हुजूर की आमद मरहबा, रसूल की आमद मरहबा के नारे लगाते रहा। अब्दुल अलीम, सैय्यद राशिद अली, मौलाना अ•ाीमुद्दीन रजवी, होशियार अली, कारी उबैस रजा, हाफिज खुशनवाज, हाफिज जुबैर अहमद, मोईन खान, मुहम्मद उमर बाबूजी, रिहान, अरशद, जुनैद, सरताज, शफी खान, शोएब खान, साजिद, आमिर मौजूद रहे।

पटियाली में जुलूसे मोहम्मदी का शुभारंभ इंस्पेक्टर गंगा प्रसाद ने फीता काटकर किया। जाहिद अली द्वारा नात-ए-पाक पढ़ा गया। जुलूस का कस्बा में भ्रमण कराया गया। जाहिद अली निजामी ने डा. मंसूर अली का शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। हशमत अली, मोहम्मद शाहिद, कलीम अहमद, रसूल अहमद, रईस अहमद, इस्लाम नबी, आजाद अली, इरफान मौजूद रहे।

कस्बा सहावर में बारावफात का जुलूस एटा रोड स्थित ईदगाह से शुरू हुआ। चेयरमैन प्रतिनिधि मुईर अहमद खान एवं एसडीएम रमाकांत ने हरी झंडी दिखाकर किया। पंचायत अध्यक्ष जाहिदा सुल्तान ने उपजिलाधिकारी को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। जुलूस का नगर भ्रमण कराया गया। मोहम्मद शरीफ नूरी, मोहम्मद इरसाईल, रफत मुनीर अहमद, इजराइल कुरैशी, हाजी इकवाल हुसैन, वशीर अहमद सैफी।

गंजडुंडवारा में बारावफात पर मौलाना कमर रजा ने जामा मस्जिद पर झंडा फहराया। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मुनव्वर हुसैन ने फीता काटकर जुलूस का शुभारंभ किया। जुलूस का कस्बे में भ्रमण कराया गया। अरबी लिबास पहने ऊंट पर बैठे बच्चे आकर्षण का केंद्र थे। हसमुल हुसैन, अबरार हुसैन, इख्तियार हुसैन, आशिफ, मोहम्मद मुसीर, मोहम्मद नदीम, राहत मिया, अबरार हुसैन, सुहेल मौजूद रहे। कस्बा बिलराम में मोहम्मदे जुलूस का शुभारंभ हजरत मखदूद सलाउद्दीन चिश्ती रहनतुल्ला अलह से प्रारंभ होकर मैन बजार, गांधी मूर्ति तिराहा, अतरौली मार्ग होते हुए कदमे पाक दरगाह पर संपन्न हुआ। अशरफ अली कुरैशी, बुंदू अली, छोटे कुरैशी, हसनैन अहमद, मोहम्मद हसन अब्बासी मौजूद रहे।

कस्बा सिढ़पुरा में ईद मिलाद उन्नवी का जुलूस धूमधाम से निकाला गया। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि शम्मी कपूर गुप्ता एवं सहावर चेयरमैन प्रतिनिधि रफद मुनीर ने फीता काटकर किया। जुलूस दाद मियां की मजार से प्रारंभ होकर करतला रोड, लोहिया नगर, गांधी नगर से निकाला गया जुलूस में ऊंट, घोड़े और झांकियां निकाली गईं। लक्ष्मण सिंह यादव, प्रदीप मिश्रा, शादाब सिद्दगी, डा. बाहिर अली, मुफीद हसन, इरफान पठान, हरुन रजा, हैदर अली, शहनवाज हुसैन, गुलफाम सैफी, गुड्डन खां, शोएब, हाफिज अल्वी मौजूद रहे। कस्बे में पहली बार जुलूस निकलने पर जताई आपत्ति

संवाद सूत्र, अमांपुर : कस्बा अमांपुर में पहली बार बारावफात का जलूस निकाले जाने पर आरएसएस सहित हिदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताते हुए रोष व्यक्त किया है। पुलिस को तहरीर देकर आयोजकों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकरियों ने सोमवार की देर शाम थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। ंइसमें कहा गया है कि मुस्लिम समाज द्वारा कस्बे में पहली बार बारावफात का जुलूस निकाला गया है। इससे पहले यह आयोजन कभी नहीं हुआ। जबकि शांति समिति की बैठक में अधिकारियों की मौजूदगी में यह निर्देश दिए गए थे कि बारावफात का जुलूस नहीं निकला जाएगा। इसके बावजूद भी जलूस का निकलना कानून व्यवस्था के विरुद्ध है। तहरीर में आयोजकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। तहरीर देने वालों में राकेश कुमार ,धीरज गुप्ता, संजय सिंह सोलंकी, बृजेश वर्मा, हरिओम वर्मा, विनय कुमार मौजूद रहे। आयोजकों ने प्रशासन से जलूस की कोई अनुमति नहीं ली है। पुलिस इस मामले में जांच कर कार्रवाई करेगी।

- मृदुल कुमार, थानाध्यक्ष अमांपुर

chat bot
आपका साथी