कासगंज में सिपाही का आपत्तिजनक आडियो वायरल, लाइन हाजिर

कासगंज, संवाद सहयोगी। कोतवाली गंजडुंडवारा में तैनात सिपाही का स्वजातीय युवक से बातचीत का आडियो वायरल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 05:57 PM (IST)
कासगंज में सिपाही का आपत्तिजनक आडियो वायरल, लाइन हाजिर
कासगंज में सिपाही का आपत्तिजनक आडियो वायरल, लाइन हाजिर

कासगंज, संवाद सहयोगी। कोतवाली गंजडुंडवारा में तैनात सिपाही का स्वजातीय युवक से बातचीत का आडियो वायरल हुआ है। बातचीत में सिपाही क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहा है। एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर मामले की जांच सीओ पटियाली को सौंपी है।

वायरल हुए आडियो में सिपाही दूसरे व्यक्ति से कह रहा है कि तुम हमारी जाति के होने का फायदा उठा रहे हो। बिरादरी के नाते आज तुमसे कुछ नहीं कहा है। यदि तुम्हारी जगह कोई ठाकुरा, पंडिता होता... (गालियों का प्रयोग)। गंजडुंडवारा के इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप गौतम ने बताया है कि जिस आरक्षी का आडियो वायरल हुआ है उसका नाम रजनेश यादव है।

क्षत्रिय और ब्राह्माण समाज में आक्रोश

आडियो वायरल होने के बाद क्षत्रिय महासभा और ब्राह्मण चेतना मंच ने आक्रोश जताया है। अखिल भारतीय युवा क्षत्रिय महासभा ने एसपी मनोज कुमार सोनकर को ज्ञापन देकर आरक्षी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सुखवीर सिंह, अवधेश चौहान, जसवीर सिंह, अनिल कुमार प्रमुख हैं।

जातिवाद का जहर न घोले

दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध ऐसी सजा देनी चाहिए जिससे वह जातिवाद का जहर न घोले।

विजेंद्र सिंह गौर, जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा

ब्राह्माण समाज करेगा आंदोलन

आरक्षी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अन्यथा ब्राह्मण समाज आंदोलन करेगा।

विशाल पांडेय, जिलाध्यक्ष ब्राह्मण चेतना मंच

सिपाही को माना दोषी

सिपाही को प्रथम²ष्टया दोषी मानते हुए लाइन हाजिर किया गया है। मामले की जांच सीओ पटियाली गवेंद्रपाल गौतम को सौंपी गई है।

मनोज सोनकर, एसपी

chat bot
आपका साथी