एएसपी ने किया कोतवाली कासगंज का निरीक्षण

कासगंज, जागरण संवाददाता: मंगलवार को एएसपी ने कोतवाली कासगंज का निरीक्षण कर कोविड डेस्क व व्यवस्थाओं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 04:19 AM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 04:19 AM (IST)
एएसपी ने किया कोतवाली कासगंज का निरीक्षण
एएसपी ने किया कोतवाली कासगंज का निरीक्षण

कासगंज, जागरण संवाददाता: मंगलवार को एएसपी ने कोतवाली कासगंज का निरीक्षण कर कोविड डेस्क व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सीओ के नेतृत्व में शहर में अभियान चलाया गया। बिना मास्क, बिना हेलमेट मिले लोगों पर कार्रवाई की गई, उनके चालान काटे गए।

दोपहर 12 बजे एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा सदर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने महिला एवं कोविड डेस्क व कोरोना की व्यवस्थाओं को देखा। सभी पुलिसकर्मी मास्क लगाए मिले। कोतवाली में सैनिटाइजर और हाथ धोने की भी व्यवस्था थी। एएसपी ने इंस्पेक्टर राजीव सिरोही को निर्देश दिए कि कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। बिना मास्क लगाए आने वाले फरियादियों को थाने में प्रवेश न दें। सभी कर्मचारी स्वयं मास्क पहनें। बिना मास्क मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

सीओ आरके तिवारी के नेतृत्व में शहर में चेकिग अभियान चलाया गया। सीओ ने 26 वाहन चालकों के बिना हेलमेट और बिना मास्क के चालन काटे। यातायात प्रभारी गणेश चौहान ने चेकिग कर 8 वाहनों के चालान काटकर जुर्माना वसूला।

इस बीच ढोलना एवं कासगंज थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में आरक्षी सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

मंगलवार दोपहर कासगंज कोतवाली के गांव सिकतरा निवासी हरदयाल अपने पिता गंगा सिंह के साथ मोटरसाइकिल से गांव से कासगंज आ रहे थे कि अमरपुर घाट के निकट साइकिल से मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। जिससे पिता-पुत्र घायल हो गए। सड़क हादसे की दूसरी घटना कासगंज कोतवाली के सोरों गेट पुलिस चौकी के निकट हुई। सोमवार रात आरक्षी जितेंद्र कौशिक एवं चौकीदार अलीशेख चौकी के बाहर खड़े थे कि तभी तेज रफ्तार बोलेरो कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे चौकीदार और आरक्षी दोनों घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर बोलेरो चालक वाहन समेत फरार हो गया। सड़क हादसे की एक अन्य घटना सोमवार रात 12 बजे थाना ढोलना क्षेत्र में नगला खंगार के पास हुई। रोडवेज व जायलो कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें जायलो सवार अजरुद्दीन, गुलहसन निवासी बहेड़ी जनपद बरेली घायल हो गए। सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल हुए चौकीदार अलीशेर, गुलहसन, अजरुद्दीन एवं हरदयाल को जिला चिकित्सालय से गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है।

chat bot
आपका साथी