करवाचौथ के बाद अब दीपावली के लिए सजे बाजार

करवाचौथ पर्व के बाद बाजार अब दीपावली के लिए सज गए हैं। सुबह से लेकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:31 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:31 AM (IST)
करवाचौथ के बाद अब दीपावली के लिए सजे बाजार
करवाचौथ के बाद अब दीपावली के लिए सजे बाजार

संवाद सहयोगी, कासगंज : करवाचौथ पर्व के बाद बाजार अब दीपावली के लिए सज गए हैं। सुबह से लेकर देर रात तक बाजारों में भीड़-भाड़ दिखाई दे रही है। खरीदारी को निकल रहे लोगों से बजारों में रौनक छाई है। खरीदारी बढ़ जाने से दुकानदारों के भी चेहरे खिले हैं।

रविवार को महिलाओं के अखंड सौभाग्य का पर्व करवाचौथ संपन्न हुआ। इसी के साथ लोग पांच दिवसीय पर्व दीपावली की तैयारियों में जुट गए हैं। घरों में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। बाजार सुबह जल्दी खुल रहे हैं और रात को देरी से बंद हो रहे हैं। बाजारों में खरीदारी को निकल रहे लोगों की भीड़ से बाजारों में रौनक है। कपड़े, रेडीमेड वस्त्र, साज सज्जा की सामग्री की बिक्री शुरू हुई है। बाजारों में खरीदारी बढ़ जाने से व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद जाग गई है और नया स्टाक भी दुकानदारों ने लाकर रखा है। इस बार मौसम में जल्द ही परिवर्तन आ जाने से ठंड का एहसास हुआ है तो लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी की ओर आकर्षित हुए हैं जबकि बाजार में ऊनी वस्त्र का नया स्टाक नहीं है।

------------------------

पेंट आदि की बिक्री एक माह पूर्व ही शुरू हो गई थी, लेकिन इन दिनों बिक्री में एक साथ इजाफा हुआ है। अच्छे कारोबार की उम्मीद है। - सुनील कुमार, पेंट कारोबारी

----------------------------------

इन दिनों रेडीमेड वस्त्रों की मांग बढ़ गई है। ग्राहक खरीदारी को आ रहे हैं। मौसम में परिवर्तन हुआ है तो लोग गर्म कपड़ों की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी गर्म कपड़ों का स्टाक आया नहीं है। - कुलदीप, रेडीमेड वस्त्र विक्रेता

chat bot
आपका साथी