सड़क हादसे में दंपती समेत तीन की मौत

थाना सिकंदरपुर वैश्य में गुरुवार दोपहर कादरगंज पुल पर रोडवेज बस की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 11:36 PM (IST)
सड़क हादसे में दंपती समेत तीन की मौत
सड़क हादसे में दंपती समेत तीन की मौत

जासं, गंजडुंडवारा: थाना सिकंदरपुर वैश्य में गुरुवार दोपहर कादरगंज पुल पर रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दंपती सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। बस चालक के विरुद्ध थाना सिकंदरपुर वैश्य थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बताते हैं कि पुल पर बस का टायर फट जाने से चालक का नियंत्रण खो गया था। इससे उसकी टक्कर बाइक से हो गई।

थाना सिढ़पुरा के ग्राम अनकपुर डामरी निवासी राजेश अपनी पत्‍‌नी पूजा के साथ अपने मामा गंजडुंडवारा के ग्राम नबादा निवासी सत्यवीर के बेटे की शादी समारोह में आया था। मंगलवार को शादी थी और बुधवार को बरात वापस आई थी। गुरुवार की दोपहर वह अपनी पत्‍‌नी और ममेरे भाई अमित पुत्र हरीसिंह के साथ मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल बदायूं के ग्राम पीपली जा रहा था। गुरुवार दोपहर थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में कादरगंज पुल पर बदायूं डिपो की बस का टायर फट गया और बस का चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार राजेश पुत्र थान सिंह, पूजा पत्‍‌नी राजेश निवासी ग्राम अनकपुर डामरी थाना सिकंदरपुर वैश्य, अमित पुत्र हरिसिंह निवासी ग्राम नबादा थाना गंजडुंडवारा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना नबादा, पीपली और अनकपुर पहुंची तो मृतकों के परिजन और नाते रिश्तेदार व ग्रामीण भी घटनास्थल पहुंच गए। कुछ देर में थाना पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के संबंध में बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। सिकंदरपुर वैश्य के थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन परिवारों में मचा कोहराम

सड़क हादसे में काल कवलित हुए दंपती राजेश, पूजा व अमित की मौत से तीन परिवारों में कोहराम मचा है। पूजा के गांव पीपली, राजेश के गांव अनकपुर डामरी व अमित के गांव नबादा में शोक का माहौल है। राजेश के ताऊ सत्यवीर के यहां बेटे की शादी की खुशी का माहौल भी काफूर हो गया है। हर कोई घटना से व्यथित है। एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी

राजेश और पूजा का विवाह लगभग एक वर्ष पूर्व हुआ था। मौके पर पहुंचे पूजा और राजेश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

chat bot
आपका साथी