कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

सोरों संवाद सूत्र गुरुवार देर रात स्थानीय कोतवाली के अंतर्गत सड़क हादसे में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:23 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 05:23 AM (IST)
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

सोरों, संवाद सूत्र: गुरुवार देर रात स्थानीय कोतवाली के अंतर्गत सड़क हादसे में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कार को कब्जे में लिया है। चालक भाग गया। मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदनगर निवासी 19 वर्षीय कमल सिंह पुत्र मोहन लाल रात लगभग नौ बजे बाइक द्वारा सोरों से गांव फरीदनगर जा रहे थे। जब वह कासगंज चुंगी के निकट थे, तभी तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के स्वजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि कार को कब्जे में लिया है जबकि कार चालक भाग गया। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बाइक की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर

शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे कासगंज सोरों हाईवे पर ग्राम गोहरा के निकट सड़क पार कर रहे 40 वर्षीय रघुवीर निवासी कासगंज को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार मौके से फरार हो गया है। जिला चिकित्सालय से घायल को अलीगढ़ रेफर किया गया है। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

पटियाली : गंजडुंडवरा पटियाली मार्ग पर अलीपुर ईट भट्टा के निकट ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार 20 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र सुरेश निवासी खैरगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। बाइक भिडंत में चार घायल, दो रेफर

कासगंज : ढोलना थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर ईशेपुर के निकट दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। इसमे दोनों बाइकों के सवार सुरेश पुत्र हुकुम सिंह निवासी हरियाठेर एवं सुरेश की ताई विलासो देवी व मां मुन्नी देवी तथा दूसरी बाइक चालक कासिम खान पुत्र इब्राहिम निवासी अलीगढ़ घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल विलासो देवी और कासिम खान को अलीगढ़ रेफर किया गया हैं। मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी