दुग्ध वाहन ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत

कासगंज संवाद सहयोगी कोतवाली क्षेत्र के गांव नमैनी में गुरुवार की दोपहर दुग्ध वाहन ने वृद्ध को टक्कर मार दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:08 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:08 AM (IST)
दुग्ध वाहन ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत
दुग्ध वाहन ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत

कासगंज, संवाद सहयोगी : कोतवाली क्षेत्र के गांव नमैनी में गुरुवार की दोपहर दुग्ध वाहन ने वृद्ध को टक्कर मार दी। वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वाहन चालक फरार है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।

खड़िया नमैनी निवासी 80 वर्षीय नाथूराम दोपहर लगभग 12 बजे गांव में सड़क किनारे खड़े थे। तभी दूध की कैन से भरे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन उन्हें उपचार के लिए जाते इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। जानकारी पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर पीएन शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाइक भिड़ंत में दो घायल

शहर के अमांपुर रोड पर गुरुवार की सुबह नौ बजे दो बाइक में भिड़ंत हो गई। इससे बाइक सवार अमांपुर निवासी रणवीर एवं कासगंज निवासी प्रेमी घायल हो गए। घायलों का उपचार निजी अस्पताल में हुआ है। प्रेमी के पैर की हड्डी टूटने के कारण उसे रेफर किया गया है। मामले में अभी तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है। आटो की टक्कर से बाइक सवार की मौत

कासगंज: कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे कासगंज-चांडी मार्ग पर आटो ने बाइक को टक्क्क मार दी। इससे बाइक सवार कासगंज निवासी अरमान गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्तपाल ले गए। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने आटो को कब्जे में लिया, जबकि चालक मौके से फरार है। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी