आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मोबाइल से करेंगी सूचनाओं का आदान प्रदान

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र। सिढ़पुरा विकासखंड के कार्यालय में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ। समापन के मौके पर प्रशिक्षणार्थियों को मोबाइल से एप द्वारा कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिन का चार चरणों मे कुल मिलाकर बारह दिन प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 11:29 PM (IST)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मोबाइल से करेंगी सूचनाओं का आदान प्रदान
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मोबाइल से करेंगी सूचनाओं का आदान प्रदान

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र। सिढ़पुरा विकासखंड के कार्यालय में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ। समापन के मौके पर प्रशिक्षणार्थियों को मोबाइल से एप द्वारा कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिन का चार चरणों मे कुल मिलाकर बारह दिन प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यकर्ताओं को बताया गया कि मोबाइल के माध्यम से कॉम केयर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर उसी के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान ऑनलाइन करना होगा। उन्हें बताया गया कि ऑनलाइन काम करने से रजिस्टरों के रखरखाव से मुक्ति मिलेगी और कार्य को अपडेट रखने में सुगमता मिलेगी। एप के संबंध में केयर इंडिया के ट्रेनर पवन ने एप से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारियां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दीं। उन्हें एप के बारे में समझाया। इस मौके पर चंद्रकांती, शिल्पी, रश्मी, नीतू, नीरू गुप्ता, शीला, शीला तोमर, मनोज, संगीता, बबिता सहित सिढ़पुरा विकासखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और खंड विकास कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी