5166 लोगों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन

जिले में बुधवार को कुल 5166 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जिले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 04:47 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 04:47 AM (IST)
5166 लोगों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन
5166 लोगों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन

संवाद सहयोगी, कासगंज : जिले में बुधवार को कुल 5166 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

जिले में सात स्वास्थ्य केंद्रों एवं वर्कप्लेस पर कोरोना टीका के लिए शिविर लगाए गए। जिसमें 18 प्लस के 3839, 45 प्लस 1037 को कोरोना का टीका लगाया गया। 290 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन कराने पहुंचे लोगों को आधा घंटे केंद्र पर रोका गया। इसके बाद उन्हें दवा देकर नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अंजुस ने वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया और बिना मास्क लगाए पहुंचे लोगों को मास्क लगाने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली हैं। जिले में वैक्सीन उपलब्ध है। लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। टीकाकरण के बाद भी कोरोना के नियमों का पालन करें। बच्चों को पिलाई गई विटामिन-ए की दवा: जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अंतर्गत नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की दवा पिलाई गई। कुपोषित एवं अतिकुपोषित की बच्चों की पहचान की गई।

सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस मनाया गया। पांच साल के सभी बच्चों को चिन्हित करके उनका व•ान मापा गया। कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया गया। इसके अलावा छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण बच्चे को जानलेवा बीमारियों से बचाता है इसलिए पांच वर्ष के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण •ारूर कराएं। नौ माह से पांच वर्ष के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक •ारूर दिलवाएं। इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। सीडीपीओ ने बताया कि बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत सहायिका गुल सनोवर ने वार्ड 23 में पांच वर्ष के चिन्हित बच्चों का व•ान कराया। जिसमें कोई भी बच्चा कुपोषित एवं अति कुपोषित नहीं मिला।

chat bot
आपका साथी