खेल गतिविधियों के बढ़ावे को युवाओं को करेंगे जागरूक

संवाद सहयोगी झींझक भाजयुमो सरकार की मंशा के अनुसार खेल गतिविधियों के बढ़ावे के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:22 PM (IST)
खेल गतिविधियों के बढ़ावे को युवाओं को करेंगे जागरूक
खेल गतिविधियों के बढ़ावे को युवाओं को करेंगे जागरूक

संवाद सहयोगी, झींझक : भाजयुमो सरकार की मंशा के अनुसार खेल गतिविधियों के बढ़ावे के लिए युवाओं को जागरूक करने का काम करेगी। खेलकूद से स्वस्थ तन व स्वस्थ मन होता है। यह बातें भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विकास बाबा श्रीवास्तव और जिलाध्यक्ष परवेश कटियार ने संदलपुर पार्टी कार्यालय में कहीं।

शनिवार को विकास बाबा श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक एप के माध्यम से युवाओं को जोड़ेगी। जिलाध्यक्ष परवेश कटियार ने कहा कि युवा मोर्चा राष्ट्रीय के निर्देश पर प्रदेश नेतृत्व की तरफ से जनपद में एथलीट को बढ़ावा देने के लिए काम करने जा रही है। इसके लिए चीयर फॉर इंडिया बी लाइक एन ओलंपियन महाअभियान चलाया जाएगा। इस एप के माध्यम से युवा अपना आठ अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिसमें 16 तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं। साइकिलिग, दौड़ना, ध्यान, प्रार्थना, पढ़ाई, जल्दी उठना जिसमें अनुशासन की भावना पैदा होती है, युवा अपनी गतिविधियों को लेकर वीडियो फोटो अपलोड कर सकते हैं। जो युवा साथी अच्छा काम करेंगे उसे युवा मोर्चा की तरफ से गोल्ड, सिल्वर, कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जनपद के समस्त मंडलों में पूरी गति से प्रदेश में अव्वल स्थान पाने के लिए किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी