धरा को हरा रखने के लिए लगाए पौधे

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जनपद में विभिन्न जगहों पर रविवार को पौधारोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:00 AM (IST)
धरा को हरा रखने के लिए लगाए पौधे
धरा को हरा रखने के लिए लगाए पौधे

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जनपद में विभिन्न जगहों पर रविवार को पौधारोपण किया गया। कृषि विभाग, जेल प्रशासन समेत अन्य विभागों ने पौधारोपण किया।

वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार, डीएम राकेश कुमार, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला में वृक्षारोपण किया। सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश को हरा भरा करने का संकल्प लिया है, क्योंकि मानव समाज के लिए वृक्षों की विशेष महत्ता है। इनकी पत्तियों, छालों एवं जड़ों से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां प्राप्त होती है। पर्यावरण संरक्षण के साथ ही यह प्रकृति में संतुलन स्थापित करते हैं। इससे गिर रहे जलस्तर को रोका जा सकता है। उन्होंने सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वन महोत्सव अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे रोपित करें। यह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए धरोहर होंगे। इस मौके पर एसडीएम सदर आनंद कुमार सिंह, डीएफओ डा. ललित कुमार गिरी, बीएसए सुनील दत्त सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला कारागार में भी पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डिप्टी जेलर कुश कुमार, डिप्टी जेलर मिथलेश सिंह, जेल बाबू पृथ्वी पाल के साथ ही जेल में निरुद्ध बंदियों के द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया। सरैयां जूनियर मॉडल स्कूल में वन महोत्सव अभियान के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान के दौरान एडीएम वित्त साहबलाल एडीएम, एसडीएम राम शिरोमणि सहित अन्य तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ ही विद्यालय प्रधानाध्यापक राजनाथ द्विवेदी ने कदम्ब, पाम, गुलमोहर, अमरूद, नीबू सहित अन्य पौधों को रोपित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान श्रीमती संजू सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने रोपित पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया। कृषि विभाग की ओर से सरवनखेड़ा ब्लाक में गंगरौली ग्राम पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 3818 पौधों को रोपित कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। अभियान के दौरान डीडी कृषि विनोद कुमार यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी