पानी भरे गड्ढे के पास मिला शव, शिनाख्त नहीं

संवाद सहयोगी रसूलाबाद तिस्ती चौकी क्षेत्र के सरैंया बंबी से बिसधन जाने वाले मार्ग पर गोपालपुर त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:00 AM (IST)
पानी भरे गड्ढे के पास मिला शव, शिनाख्त नहीं
पानी भरे गड्ढे के पास मिला शव, शिनाख्त नहीं

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद: तिस्ती चौकी क्षेत्र के सरैंया बंबी से बिसधन जाने वाले मार्ग पर गोपालपुर तालुका गांव के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

शनिवार की देर रात तिस्ती चौकी क्षेत्र के सरैंया बंबी से बिसधन जाने वाले मार्ग पर लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्धावस्था में पानी से भरे गड्ढे के निकट पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी संजीव कुमार उसे आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां डॉ सौरभ शाक्य ने उसे मृत घोषित कर दिया। तिस्ती चौकी प्रभारी के अनुसार शव गोपालपुर तालुका गांव के नजदीक लगे इंडिया मार्का नल के पानी से भरे गड्ढे के समीप औंधे मुंह पड़ा मिला है। शरीर में काला पैंट, सफेद शर्ट तथा लाल बनियान पहने हैं, तथा उसके चेहरे मे दाढ़ी है। गत 30 जून की रात को रसूलाबाद बिल्हौर मार्ग पर ही कस्बा रसूलाबाद तथा असालतगंज के मध्य शीशम के पेड़ में अज्ञात व्यक्ति का शव फांसी में लटका मिला था । जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर द्विवेदी ने बताया कि शव की शिनाख्त कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी