झींझक कस्बे में युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता कानपुर देहात झींझक कस्बे के शंकरगंज मोहल्ले में एक युवक कोरोना प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:00 AM (IST)
झींझक कस्बे में युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
झींझक कस्बे में युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : झींझक कस्बे के शंकरगंज मोहल्ले में एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। उसे डॉक्टरों की टीम ने गजनेर कोविड अस्पताल भेजा है। इसके साथ ही इलाके को 300 मीटर तक हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया। पॉजिटिव आए युवक ने कानपुर की निजी पैथोलॉजी में अपनी जांच कराई थी और वहीं से रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब तक जनपद में 14 सक्रिय मरीज हो चुके है साथ ही 44 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके।

युवक को कई दिन से तेज बुखार था और खांसी आ रही थी। इस पर उसने अपनी जांच कानपुर की एक निजी पैथोलॉजी में कराई थी जहां से उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। डॉक्टरों की टीम ने एंबुलेंस से उसे कोविड अस्पताल भेजा। इसके साथ ही क्षेत्र को 300 मीटर तक सील कर दिया गया जहां से न कोई आ सकेगा और न ही जा सकेगा। सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि युवक ने निजी लैब से जांच कराई थी जिसमें वह पॉजिटिव आया है।

chat bot
आपका साथी