बुखार से युवती की गई जान, जिला अस्पताल में वार्ड मरीजों से भरे

जागरण संवाददाता कानपुर देहात बुखार लगातार जिले में लोगों की जान ले रहा है। रूरा में ए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:52 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:52 PM (IST)
बुखार से युवती की गई जान, जिला अस्पताल में वार्ड मरीजों से भरे
बुखार से युवती की गई जान, जिला अस्पताल में वार्ड मरीजों से भरे

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : बुखार लगातार जिले में लोगों की जान ले रहा है। रूरा में एक युवती की बुखार से मौत हो गई। उनका इलाज कानपुर के एक अस्पताल में चल रहा था। वहीं बुखार के कई मरीज जिला अस्पताल में पहुंचे। हाल यह है कि जिला अस्पताल में बेड खाली नहीं है और सभी वार्ड मरीजों से भर गए हैं।

रूरा कस्बा के शिवाजी नगर अकबरपुर रोड निवासी गुड्डू सिंह की 18 वर्षीय पुत्री शुभी को कई दिनों से बुखार आ रहा था। दवा कराई गई पर आराम न मिलने पर उसे कानपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां रविवार सुबह दम तोड़ दिया। उधर, जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बुखार के कई मरीज पहुंचे और दवा के साथ परामर्श लिया। तीन मरीजों को भर्ती करना पड़ा। जिला अस्पताल के इमरजेंसी, बुखार व जनरल वार्ड मरीजों से पूरी तरह से भर गए हैं। कहीं कहीं तो एक बेड पर दो लोगों को भर्ती रखना पड़ रहा है। डाक्टरों का कहना है कि रोजाना मरीज आ रहे हैं और कोई भी दिन खाली नहीं जा रहा। यहां से लेाग रेफर भी हो रहे पर मरीजों की संख्या बढ़ी है। सिकंदरा, राजपुर, रूरा व मंगलपुर क्षेत्र में टीमों ने दवा का वितरण कराया साथ ही लक्षण दिखने पर खून का नमूना लिया गया। घरों के आसपास व नालियों में दवा का छिड़काव कराया गया। लोगों से कहा गया कि वह बासी भोजन करने से परहेज करें। घर के गमलों, डिब्बों, कूलर व टंकी में पानी जमा न होने दें साथ ही बाहर का भी ख्याल रखें। इसके अलावा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। अगर दिक्कत लगे तो अंदाजा लगाने की बजाए डाक्टर के यहां जाकर दवा लें व बिल्कुल लापरवाही न बरतें। घरों में लार्वा की भी जांच की गई।

chat bot
आपका साथी