सीएचसी कर्मी समेत युवाओं ने कोरोना को दी मात

संवाद सहयोगीरसूलाबाद मानसिक मजबूती व प्रसन्न रहने के साथ ही उचित देखभाल से लगातार लोग कोर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 06:43 PM (IST)
सीएचसी कर्मी समेत युवाओं ने कोरोना को दी मात
सीएचसी कर्मी समेत युवाओं ने कोरोना को दी मात

संवाद सहयोगी,रसूलाबाद : मानसिक मजबूती व प्रसन्न रहने के साथ ही उचित देखभाल से लगातार लोग कोरोना को मात दे रहे हैं। रसूलाबाद सीएचसी की एक्सरे तकनीशियन पूजा, रानीपुर गजनेर की सोनम व अकबरपुर के आर्यन ने इसी हौसले के साथ कोरोना को हरा दिया और अब दूसरों को जागरूक कर रहे हैं।

रसूलाबाद सीएचसी में एक्सरे तकनीशियन पद पर नियुक्त पूजा कोरोना को हरा कर स्वस्थ हो सीएचसी में ड्यूटी पर लौटी हैं। पूजा ने बताया कि वे गत 16 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुई थीं और 26 अप्रैल को अपनी ड्यूटी पर स्वस्थ होकर वापस लौट आई हैं। उन्होंने पहले तो हिम्मत नहीं हारी और मनोबल को ऊंचा रखा। निर्धारित पांच दिन की दवाएं ली। घर में होम आइसोलेट होकर कभी भी अपने पर नकारात्मक विचारों को हावी नहीं होने दिया। सदैव सकारात्मक सोच बनाए रखा। खाली समय में मोबाइल पर अच्छे विचारों और अच्छे कहानियों में समय बिताया। लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद हिम्मत न हारे तो ही वह स्वस्थ हो सकते हैं। इसी तरह रानीपुर गजनेर की सोनम ने दो अप्रैल को कोरोना जांच कराई तो वह संक्रमित मिलीं। डॉक्टरों की सलाह पर वह होम आइसोलेट हो गईं। हमेशा खुश रहकर व कोविड कमांड सेंट्रल से डॉक्टरों की सलाह पर किए गए उपाय से वह जल्द ही स्वस्थ हो गईं। अब वह काफी अच्छा महसूस कर रहीं और दूसरों को भी जागरूक कर रहीं। इसी तरह अकबरपुर निवासी 18 वर्षीय आर्यन सिंह 10 अप्रैल को एंटीजेन व आरटीपीसीआर दोनों जांच में पॉजिटिव पाए गए। घर पर ही अपनों के साथ व डॉक्टर की सही सलाह से वह स्वस्थ हो गए। वह कहते हैं कि सही समय पर जांच व आत्मबल मजबूती अहम है।

chat bot
आपका साथी