सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर युवा निखारें अपनी कला : डीएम

जागरण संवाददाता कानपुर देहात माती स्थित इको पार्क में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:20 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर युवा निखारें अपनी कला : डीएम
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर युवा निखारें अपनी कला : डीएम

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : माती स्थित इको पार्क में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन हुआ। विभिन्न विधाओं के कलाकारों सहित युवक व युवतियों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया।

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह व सीडीओ सौम्या पांडेय ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक युवा कलाकारों को इस धारा से जोड़कर जिले का नाम रोशन करने की बात कही। उन्होंने युवा शक्ति से पहचान बनाने के लिए हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की सलाह दी। विभाग के अधिकारियों से विद्यालयों के बच्चों को भी शामिल करने की बात कही। सीडीओ ने कथक नृत्य का जिक्र करते हुए कहा कि चाहे बालीवुड की फिल्में हो या हालीवुड की फिल्में इन सब में यह नृत्य समाहित रहता है। उन्होंने जोश भरते हुए युवाओं से कहा कि ऐसे कार्यक्रमों लाभ लेना चाहिए। युवक युवतियों ने नृत्य, गिटार, तबला व हारमोनियम वादन कर जमकर वाहवाही लूटी। अच्छा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार दिया। निदेशक युवा कल्याण विभाग अजय त्रिवेदी ने बताया कि ऐसे आयोजन में जरूर भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे प्रतिभा निखरती है।

chat bot
आपका साथी