अच्छे खेल का प्रदर्शन कर उन्नति के शिखर पर पहुंच सकते हैं युवा

संवाद सहयोगी भोगनीपुर गांवों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। गांवों के युवा भी अच्छे खेल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:43 PM (IST)
अच्छे खेल का प्रदर्शन कर उन्नति के शिखर पर पहुंच सकते हैं युवा
अच्छे खेल का प्रदर्शन कर उन्नति के शिखर पर पहुंच सकते हैं युवा

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : गांवों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। गांवों के युवा भी अच्छे खेल का प्रदर्शन कर उन्नति के शिखर पर पहुंच सकते हैं। यह बात मलासा ब्लाक के सिगरसीपुर गांव में आयोजित जिलास्तरीय मिनी मैराथन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरसेन यादव ने कही।

विशिष्ट अतिथि जिला व्यायाम शिक्षिका नीतू कटियार ने कहा कि खेल को बिना द्वेष भावना के खेलना चाहिए। खेलों से आपसी भाई चारे को बढ़ावा मिलता है। वहीं अच्छे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर अच्छी नौकरियां भी पा सकते हैं। जिला क्रीड़ाधिकारी प्रदीप चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों की कमी नहीं है। मेहनत, लगन व अभ्यास से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी भी अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। प्रतियोगिता में हुई पांच किलोमीटर मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पाने वाले ब्लाक के आशापुरवा गांव निवासी कपिल पाल को मुख्य अतिथि ने रेंजर साइकिल इनाम में दी। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले इसी ब्लाक के गौरानगर गांव के मोहित कुमार को मिक्सी ग्राइंडर व तीसरा स्थान प्राप्त करनेवाले संगसियापुर गांव के गोपाल कश्यप को म्यूजिक सिस्टम इनाम में दिया गया। समारोह में लोकतंत्र सेनानी सोनेलाल यादव, आयोजन समिति के कुलदीप सैनी, इंद्रजीत, संजेश कटियार, रामगणेश, शिवध्यान सिंह,धीरेंद्र, रामकृष्ण, गोविद सिंह, लालता प्रसाद,जयदीप सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी