ट्रेन की चपेट में आकर युवक और बुजुर्ग की मौत

संवाद सहयोगी झींझक झींझक क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा लाइन पर सोमवार को अलग-अलग जगह हुए ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:22 PM (IST)
ट्रेन की चपेट में आकर युवक और बुजुर्ग की मौत
ट्रेन की चपेट में आकर युवक और बुजुर्ग की मौत

संवाद सहयोगी, झींझक : झींझक क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा लाइन पर सोमवार को अलग-अलग जगह हुए हादसों में ट्रेन की चपेट में आकर युवक व बुजुर्ग की मौत हो गई। जीआरपी व पुलिस ने शिनाख्त का काफी प्रयास किया पर सफलता नहीं मिल सकी।

झींझक रेलवे फाटक के करीब अप लाइन पर सोमवार को ट्रेन की चपेट में आकर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शरीर के अंग काफी दूरी में फैल गए। गेटमैन शैलेंद्र की नजर पड़ी तो स्टेशन मास्टर को बताया। चौकी प्रभारी जीआरपी झींझक राकेश पाल पहुंचे और काफी शिनाख्त का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है, जिससे पहचान होने में कठिनाई आ रही है। लेकिन फिर भी आसपास के गांव व कस्बे में जानकारी की जो रही कि कहीं कोई युवक लापता तो नहीं है। वहीं शाहपुर फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना होते ही तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। स्टेशन मास्टर झींझक राजेंद्र मीणा को ट्रेन के चालक ने सूचना दी। मंगलपुर थाने के एसआइ जितेंद्र सिंह पहुंचे और आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की पर कोई सफलता नहीं मिल सकी। बुजुर्ग ने सफेद रंग की शर्ट व सफेद रंग का पायजामा पहन रखा था। एसआइ ने बताया कि शिनाख्त के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। दोनों में आपस में कोई संबंध तो नहीं है यह भी शिनाख्त के बाद भी पता चल सकेगा।

chat bot
आपका साथी