अस्पताल में हुआ गलत इलाज, पैर कटने की नौबत

जागरण संवाददाता कानपुर देहात अकबरपुर कस्बे के अयोध्या नगर के सोनेलाल कुमार अस्पताल में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:54 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:54 PM (IST)
अस्पताल में हुआ गलत इलाज, पैर कटने की नौबत
अस्पताल में हुआ गलत इलाज, पैर कटने की नौबत

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर कस्बे के अयोध्या नगर के सोनेलाल कुमार अस्पताल में गलत इलाज का खामियाजा भुगत रहे हैं। पैर से लोहे का राड निकलवाने का आपरेशन दो युवकों के चक्कर में पड़कर माती चौराहे के एक अस्पताल में करा लिया। अब पैर सड़ गया है और दूसरे डाक्टर ने संक्रमण अधिक न फैले, इसलिए पैर काटने की सलाह दी है। आर्थिक रूप से कमजोर सोनेलाल ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।

अकबरपुर के केवट बस्ती निवासी चौकीदार सोनेलाल के पैर की हड्डी कुछ वर्ष पहले टूट गई थी। इस पर लोहे की राड पड़ी थी। उनको राड निकलवाना था इस पर एक अस्पताल में दिखाया पर खर्च अधिक बताने पर वह घर आ गए। आरोप है कि अस्पताल के बाहर ही उन्हें मनीष व छोटेलाल नाम के दो युवक मिले जिन्होंने कम खर्च में इलाज की बात कही। वह झांसे में आ गए और करीब 10 दिन पहले माती चौराहे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 50 हजार रुपये में आपरेशन किया गया। एक दो दिन बाद ही पैर सड़ने लगा तो उन्ही युवकों ने कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया और गायब हो गए। वहां डाक्टर ने संक्रमण बढ़ने के कारण पैर काटने की बात कही है। इससे पूरा परिवार परेशान है। वहीं आरोप है कि युवकों ने उनसे आपरेशन व दवा का पर्चा छीन लिया व धमकाया कि शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा। अकबरपुर कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। स्वास्थ विभाग को जानकारी देकर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी