मां कात्यायनी का पूजन कर मांगी सुख-समृद्धि

जागरण संवाददाता कानपुर देहात चैत्र नवरात्र के छठवें दिन रविवार को आदिशक्ति के स्वरूप म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:24 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:24 PM (IST)
मां कात्यायनी का पूजन कर मांगी सुख-समृद्धि
मां कात्यायनी का पूजन कर मांगी सुख-समृद्धि

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : चैत्र नवरात्र के छठवें दिन रविवार को आदिशक्ति के स्वरूप मां कात्यायनी का पूजन कर भक्तों ने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। भक्तों ने घर में ही रहकर पूजन किया व भक्तिगीत गाए।

रविवार सुबह से ही स्नान कर लोगों ने घरों में पूजा पाठ किया। मां की स्तुति कर आरती उतारी गई। कोरोना क‌र्फ्यू के कारण मंदिरों में दर्शन नहीं हुए। दुर्गा सप्तशती के मंत्र या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थित: नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम: के स्वर गूंजते रहे। सभी ने मां की आराधना कर कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की और परिवार के सुरक्षित रहने का आशीष मांगा। धर्मगढ़ बाबा मंदिर, परहुल मंदिर, बगलामुखी मंदिर व दुर्गा मंदिर रूरा सभी जगह केवल पुजारियों ने मां की पूजा कर भोग लगाया। मंदिरों के मुख्य गेट बंद रहे और सन्नाटा रहा। घर की महिलाओं ने शाम को ढोलक व मंजीरा लेकर अचरी व भक्तिगीत गाकर मां को प्रसन्न किया।

chat bot
आपका साथी