ईंट-भट्ठे पर श्रमिक की संदिग्ध हालात में मौत

संवाद सहयोगी भोगनीपुर कोतवाली के परहेरापुर गांव के पास एक ईंट भट्ठे पर श्रमिक की बुध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 07:34 PM (IST)
ईंट-भट्ठे पर श्रमिक की संदिग्ध हालात में मौत
ईंट-भट्ठे पर श्रमिक की संदिग्ध हालात में मौत

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : कोतवाली के परहेरापुर गांव के पास एक ईंट भट्ठे पर श्रमिक की बुधवार देर रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर छानबीन की।

कोतवाली के दुर्गदासपुर गांव का 26 वर्षीय प्रकाश नारायण अपनी पत्नी आरती देवी व ढाई वर्षीय पुत्र सूरज के साथ परहेरापुर गांव के पास स्थित एक ईंट भट्ठे पर झोपड़ी में सपरिवार रहकर ईंट पथाई का काम करता था।पत्नी आरती देवी ने बताया कि पति प्रकाश नारायन ने बुधवार देर शाम काम करने के बाद पड़ोसी श्रमिकों के साथ शराब पी थी और पड़ोसी के यहां से ही लाई गई सब्जी खाकर सो झोपड़ी में सो गया था। देररात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गुरुवार सुबह जब वह देर तक नहीं उठे तो घटना का पता चल सका। इस पर आसपास के लोगों को बुलाया गया। पुखरायां चौकी इंचार्ज अतुल गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर गए और जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुखरायां चौकी इंचार्ज अतुल गौतम ने बताया कि आरती देवी ने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है। शरीर पर चोट के निशान भी नहीं है। सर्दी से मौत की आशंका है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी