विकास व निर्माण कार्य में तेजी से किया जाए काम

जागरण संवाददाता कानपुर देहात विकास भवन में आयोजित बैठक में सीडीओ सौम्या पांडेय ने मातह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:11 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:11 PM (IST)
विकास व निर्माण कार्य में तेजी से किया जाए काम
विकास व निर्माण कार्य में तेजी से किया जाए काम

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : विकास भवन में आयोजित बैठक में सीडीओ सौम्या पांडेय ने मातहतों से विकास व निर्माण कार्य में तेजी बरतने की बात कही। आवास योजना में गंभीरता से काम करने को कहा।

उन्होंने कहा कि जो भी विभाग विकास कार्यों व निर्माण कार्यों में बी,सी,डी, श्रेणी में हैं, वह शीघ्र ही ए श्रेणी में प्रगति लाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन के सख्त निर्देश है कि जो परियोजनाएं अभी लंबित हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए। इस मौके पर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जो आवास अभी पूर्ण नहीं हुए हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए, व जिन लाभार्थियों को आवास योजना के तहत प्रथम व द्वितीय किस्त नहीं गई है उन्हें शीघ्र ही किस्त भेजी जाए। गंभीरता से काम किया जाए अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो कार्रवाई होना निश्चित है। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, ग्राम्य विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, अपर डीएसटीओ आशुतोष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी