10 हजार रोजाना वैक्सीनेशन के लक्ष्य पर करें काम : डीएम

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में जब तक वैक्सीन नहीं आ रही तब तक ठोस रणनीति बना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 06:45 PM (IST)
10 हजार रोजाना वैक्सीनेशन के लक्ष्य पर करें काम : डीएम
10 हजार रोजाना वैक्सीनेशन के लक्ष्य पर करें काम : डीएम

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में जब तक वैक्सीन नहीं आ रही तब तक ठोस रणनीति बना ली जाए। हमें रोजाना 10 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य लेकर चलना है और पूरा करना है। यह बातें मातहतों से डीएम जेपी सिंह ने कहीं।

कलेक्ट्रेट में बुधवार को समीक्षा बैठक में डीएम जेपी सिंह ने किा कि वैक्सीनेशन जागरूकता में कमी न आए। हम कोविड कमांड सेंटर को भी केंद्र बना सकते हैं जहां वैक्सीनेशन की प्रगति दर को बढ़ाया जा सकता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि टीकाकरण अभिभावक विशेष अभियान में जनपद में अभी 15421 अभिभावक है, इस मामले में सबसे ज्यादा प्रगति रसूलाबाद ब्लाक में हुई है जहां 1600 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जनपद में डा. यतेंद्र ने बताया कि एक मामला अभी तक चार वर्ष के एक बच्चे के संक्रमित होने का पाया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने आदेशित किया कि इस मामले को को भली प्रकार से जांच ले और इसके संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान कर ली जाए। वहीं जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोल्डन कार्ड बनाये जाने में प्रगति लाएं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) साहब लाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर एके सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट साक्षी शर्मा व जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी